Thala for a reason, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत में धोनी का योगदान? तस्वीर हुई वायरल

कृति शर्मा
गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (16:12 IST)
Donald Trump MS Dhoni : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रैटिक की कमला हैरिस को हरा दिया है और हमेशा की ही तरह हर इवेंट को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जोड़कर, उसपर कैप्शन 'Thala For A Reason' लिखकर मीम्स बनाने वाले स्पोर्ट्स फैंस ने ट्रम्प और धोनी की एक फोटो शेयर कर उसपर भी ट्रेंड शुरू कर दिया।

धोनी के फैंस उन्हें प्यार से 'थाला' कहकर बुलाते हैं, तमिल में इसका अर्थ है 'लीडर', लम्बे समय से उनके लिए यही उनका निकनेम रहा है। मीम्स बनाने वाले फैंस उनके जर्सी नंबर '7' से बड़े ऑब्सेस्ड हैं, चाहे कोई तारीख देदो या कोई शब्द वे किसी भी तरह इवेंट को इस तरह जोड़ देते हैं कि उसे से नंबर 7 निकल आता है और कुछ ऐसा ही किया उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद भी।


ट्रम्प के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद फैंस ने धोनी के साथ उनका फोटो वायरल कर ऐसे जोरदार मीम्स बनाए जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह बात है पिछले साल के सितम्बर महीने कि जब डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत एम एस धोनी को गोल्फ खेलने के लिए इनवाइट किया था।
 
जीत के बाद #USAElection2024, #DonaldTrump के साथ #MSDhoni भी ट्रेंड होने लगा और जब मीम्स देखे तो '7' नंबर निकालने के लिए ऐसी गणना दिखी जिसे देख बस लोगों ने यही कहा 'वाह! क्या दिमाग लगाया है' 
 
एक प्रशंसक ने यह दिखाने के लिए कुछ गणित किया कि अमेरिकी चुनाव दिन की तारीख धोनी के जर्सी नंबर 7 से कैसे जुड़ी है। “
 

एक अन्य प्रशंसक ने वही तस्वीर शेयर की और लिखा, “धोनी के साथ सिर्फ एक गोल्फ मैच और ट्रम्प फिर से राष्ट्रपति बन गए।”

<

Winning 7 out of 7 swing states. Thala for a reason. https://t.co/mN7uVburBd pic.twitter.com/v2RpMt7vkH

— Haasay Wabib  (@CaughtAtGully) November 6, 2024 >

<

T R U M P
20 + 18 + 21 + 13 + 16

< — RAJYOtsava (@vana_usabari) November 6, 2024 >
<

After the guidance of Thala Dhoni, Trump's life hasn't been the same. pic.twitter.com/huDQ8JRRkW

— Silly Point (@FarziCricketer) November 6, 2024 >
क्या धोनी जानते हैं इस ट्रेंड के बारे में? 
 
धोनी ने एक इवेंट में इस ट्रेंड के बारे में पूछे जाने पर कहा था ''मुझे खुद इस चलन के बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे इसके बारे में इंस्टाग्राम के जरिए पता चला।' इसलिए, मैं अपने प्रशंसकों का आभारी हूं। मुझे सोशल मीडिया पर अपना बचाव करने की ज़रूरत नहीं है। मुझे कभी भी सामने आकर सोशल मीडिया या इंस्टाग्राम पर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं पड़ती। जब भी जरूरत होती है, मेरे प्रशंसक मेरे लिए ऐसा करते हैं।"

'Golden Age' की शुरुआत
फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच (West Palm Beach) में आयोजित रैली में ट्रम्प ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा "मैं आपके चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।'यह पिछले चार वर्षों के मतभेदों को पीछे छोड़ने का समय है। यह एकजुट होने का समय है।"

 
उन्होंने इस जीत को 'Golden Age' की शुरुआत बताते हुए कहा 'मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए हर दिन लड़ूंगा। मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते जिसके हमारे बच्चे हकदार हैं और जिसके आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्ण युग होगा।"

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी