क्रिकेट की सबसे पुरानी जंग के बीच प्यार का इजहार, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को किया प्रपोज (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (13:35 IST)
क्रिकेट की प्रतिद्वंदिता की बात करें तो भारत पाकिस्तान से पहले क्रिकेट की सबसे पुरानी दुश्मनी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मानी जाती है। इसे एतिहासिक एशेज टेस्ट सीरीज के नाम से जाना जाता है, जहां दो देश एक दूसरे से दो दो हाथ करते हैं।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान मैदान की दुश्मनी से इतर एक प्रेम का नजारा स्टेडियम में देखने को मिला। तीसरे दिन के पहले सेशन में जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो इस लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड का ध्यान भटकाया और फिर घुटने के बल अंगूठी लेकर प्रपोज करने बैठ गया।

लड़की यह देख सिर्फ थोड़ी सी चकित नजर आयी। शायद उसे यह अंदाजा होगा कि आने वाले दिनों में उसका ब्वाएफ्रेंड यह कदम जरूर उठाएगा। जैसे ही उसके प्रेमी ने सवाल पूछा तो जवाब हां में आया और फिर बियर पीकर उंगूठी पहनाने की रस्म स्टेडियम में पूरी की गई।

तीसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 425 रनों पर हुई ऑलआउट

ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान ट्रैविस हेड ने 148 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की बढ़त हासिल की।

हेड ने तीसरे दिन अपनी पारी 112 रन से आगे बढ़ायी। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 343 रन था। हेड ने मैच के तीसरे दिन पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 82 रन जोड़े। उन्हें लंच से कुछ देर पहले मार्क वुड ने बोल्ड किया।पहली पारी में 147 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाये थे।

पहली पारी में पहली गेंद पर आउट होने वाले रोरी बर्न्स को मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में पगबाधा आउट दिया गया था, लेकिन डीआरएस के सहारे वह क्रीज पर टिके रहे। लंच के समय वह 13 और हसीब हमीद 10 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड अब भी आस्ट्रेलिया से 255 रन पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को डेविड वार्नर (94) सहित तीन विकेट जल्दी जल्दी गंवाने से बड़ी बढ़त हासिल करने की स्थिति में नहीं दिख रहा था लेकिन हेड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी अच्छी तरह से आगे बढ़ायी।

हेड ने मैच के दूसरे दिन कप्तान पैट कमिन्स (12) के साथ 70 रन की भागीदारी निभायी थी। उन्होंने स्टार्क (35) के साथ आठवें विकेट के लिये 85 महत्वपूर्ण रन जोड़े और फिर नाथन लियोन (15) के साथ नौवें विकेट के लिये 29 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड की तरफ से ओली रोबिनसन ने 58 रन देकर तीन, वुड ने 85 रन देकर तीन और क्रिस वोक्स ने 76 रन देकर दो विकेट लिये।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की हार के साथ मकाऊ ओपन में भारत का अभियान समाप्त

त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया

अगला लेख