IND vs ENG : मैच आगे बढ़ने के साथ पिच स्पिनरों के लिए होगी मददगार

भारतीय कोच Rahul Dravid ने पिच से हालांकि स्पिनरों को टर्न मिलेगा। कितनी जल्दी और कितनी तेजी इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं

WD Sports Desk
बुधवार, 24 जनवरी 2024 (11:56 IST)
IND vs ENG Test Series : भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पिच ‘अच्छी’ होगी, लेकिन खेल के आगे बढ़ने के साथ ही इससे स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद होगी।
 
टेस्ट मैच से दो दिन पहले पिच काफी सूखी दिख रही थी खास कर दोनों छोर के गुड लेंथ क्षेत्र के आस-पास।
 
द्रविड़ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ पिच के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। जब मैच शुरू होगा हम तब इसके बारे में पता करेंगे। मैंने जो देखा है उसमें यह पिच अच्छी दिख रही है।’’

<

Captain Rohit Sharma and Rahul Dravid assessed the Hyderabad pitch in preparation for the first Test match #INDvsENG #RohitSharma #RahulDravid pic.twitter.com/qUwojYrUNO

— OneCricket (@OneCricketApp) January 23, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘ पिच से हालांकि स्पिनरों को टर्न मिलेगा। कितनी जल्दी और कितनी तेजी इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं। खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा निश्चित रूप से गेंद को अधिक टर्न मिलेगी।’’
 
 दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने भी पिच के बारे में चर्चा की है।

<

Coach Rahul Dravid on Hyderabad pitch 

"It will spin a little bit, how fast and how quickly that I am not sure," #INDvsENG pic.twitter.com/fjBRW2ErqI

— Ankit chaprana  (@ankitchaprana95) January 23, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पिच पर चर्चा की है। हम इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। हमारे समूह में इतना आत्मविश्वास है कि हम कुछ खास कर सकते हैं। हमारे पास स्पिनर है, हमारे पास तेज गेंदबाज हैं, हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं और हाल के दिनों में हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ यह काफी मुश्किल होगा क्योंकि हम ऐसी पिचों पर खेलने के आदी नहीं है। हमें इसका तरीका ढूंढना होगा।’’
 
वुड ने कहा, ‘‘  हम खुद को इन पिचों के मुताबिक ढालेंगे। हमारे पास ऐसा कप्तान है जो हमेशा मैच को आगे ले जाने की सोचता है। ऐसे में यह मनोरंजक श्रृंखला होगी।’’
 
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा।
 
हैदराबाद क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हमारे पास पिच तैयार करने के लिए पर्याप्त समय है। इससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इसमें बदलाव आयेागा।  मुझे लगता है कि  खिलाड़ियों के पास इन परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढालने का पर्याप्त अनुभव है।’’
 
भारतीय खिलाड़ी ने गुरुवार को यहां नेट अभ्यास सत्र में भाग लिया। टीम के लिए यह वैकल्पिक सत्र था लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने दो घंटे से अधिक के इस सत्र में भाग लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

अगला लेख