लॉर्ड्स की टीम ही खेलेगी लीड्स पर, अश्विन को सिर्फ इस स्थिति में मिलेगा मौका

Webdunia
बुधवार, 25 अगस्त 2021 (12:54 IST)
लॉर्ड्स पर खेली गई टीम में विराट कोहली कोई बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि पिछले मैच में सफलता हासिल करने वाली टीम के संयोजन को बदलने का कोई कारण नहीं है, लेकिन अगर पिच स्पिनरों के अनुकूल हुई तो अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
 
ऑफ स्पिनर अश्विन को अंतिम एकादश में जगह नहीं देने पर हो रही बहस के बीच कोहली ने साफ कर दिया कि वह बुधवार से शुरू हो रहे मैच के लिए विजयी एकादश में कोई बदलाव करने पर विचार नहीं कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास बदलाव करने का कोई कारण नहीं है, जब तक कि पिछले टेस्ट में खेलने वालों को चोट न लगी हो। आप विजयी संयोजन को छेड़ना नहीं चाहते, खासकर जब टीम ने दूसरे टेस्ट में इतनी अविश्वसनीय जीत हासिल की हो।’’
 
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारत पिच की स्थिति को देखते हुए अश्विन को खिलाने की कोशिश कर सकता है।उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन अश्विन पर फैसला करने से पहले आकलन करेगा कि तीसरे और चौथे दिन पिच का मिजाज कैसा रह सकता है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अश्विन के खेलने का सवाल है तो हम पिच को देखकर काफी हैरान हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम ऐसी पिचें देख रहे हैं, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी।’’
 
कोहली ने कहा, ‘‘ मैंने सोचा था कि पिच पर बहुत घास होगी। यह अधिक जीवंत होगी। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।’’टीम में अगर अश्विन को मौका मिलता है तो रविन्द्र जडेजा अंतिम एकादश से बाहर हो सकते है।

फिट होने के बाद भी शार्दुल ठाकुर को नहीं मिलेगा मौका
 
विराट कोहली के हालिया बयान से यह बात साफ हो गई है कि पहले टेस्ट में बढ़िया गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। शार्दुल ठाकुर नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट के बाद चोटिल हो गए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में इशांत शर्मा को उनकी जगह खिलाया गया था। हालांकि अब शार्दुल फिट हैं लेकिन कप्तान कोहली जीती हुई टीम के साथ कोई बदलाव करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। पहले टेस्ट के बाद शार्दुल के पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव है। शार्दूल ठाकुर इस साल की शुरुआत से ही अहम मौकों पर बल्ले और गेंद से टीम इंडिया के लिए योगदान दे रहे हैं।
इंग्लैंड करेगा 2 बदलाव
 
0-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम यहां कम से कम दो बदलाव तो जरूर करेगी। कंधे में चोट लगा कर तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके मार्क वुड की जगह पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद का आज पहला टेस्ट हो सकता है। वहीं टी-20 के शीर्ष बल्लेबाज डेविड मलान को टेस्ट मैच में बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए खिलाया जा सकता है। हालांकि इस बात पर अभी भी संशय है कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और उनके टीम में आने पर किस पर गाज गिरेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख