बुमराह के नाम पर रहस्य, क्या भारत मैनचेस्टर में आखिरी चाल चलने को तैयार?

WD Sports Desk
शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (18:02 IST)
India vs England 4th Test : भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे (Ryan ten Doeschate) ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बराबरी की स्थिति में आने के लिए मेहमान टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को खिलाना चाहती है लेकिन अंतिम फैसला 23 जुलाई से मैनचेस्टर (Manchester) में शुरू हो रहे ‘करो या मरो’ मैच के करीब ही लेगी।
 
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत 22 रन से हार गया था जिससे सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया।
 
बुमराह को पूर्व निर्धारित रणनीति के अंतर्गत सीरीज में अधिकतम तीन टेस्ट खेलने हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में 7 विकेट लेकर नेतृत्व किया लेकिन अगले मैच के लिए उनकी उपलब्धता अभी तक निश्चित नहीं है। हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह की उपलब्धता कई कारकों पर निर्भर करेगी।
 
टेन डोएशे ने लार्ड्स में मिली हार के बाद बेकेनहैम में भारत के एकमात्र ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, ‘‘हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे। हम जानते हैं कि अंतिम दो टेस्ट में से उसे एक के लिए चुन सकते हैं। मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में श्रृंखला दांव पर है इसलिए उसे खिलाने पर विचार किया जाएगा। ’’

<

Ryan ten Doeschate says India are 'leaning towards' playing Jasprit Bumrah at Old Trafford ????️ pic.twitter.com/qTEDKIpJY8

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 17, 2025 >
उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर भी सभी कारकों को देखना होगा। हम वहां कितने दिन क्रिकेट खेल पाएंगे। इस मैच को जीतने के लिए हमारे लिए सबसे अच्छा मौका क्या है? और फिर यह भी कि योजना ओवल में कैसे फिट बैठती है।’’
 
भारत 19 जुलाई को मैनचेस्टर पहुंचेंगा।
 
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कार्यभार प्रबंधन को नजरअंदाज करते हुए अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई। स्टोक्स ने अपनी तरफ से दबाव बनाए रखने के लिए 9.2 ओवर और 10 ओवर के स्पैल में गेंदबाज़ी की जबकि दूसरे छोर से गेंदबाजों ने कम समय के स्पैल में गेंदबाजी की।


 
यह पूछे जाने पर कि क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कार्यभार प्रबंधन को ज्यादा तवज्जो दी जाती है तो नीदरलैंड के पूर्व आल राउंडर ने कहा, ‘‘बेन का अंतिम दिन इतने ज्यादा ओवर करना बेहद प्रभावशाली था। उन्होंने बल्लेबाजी और फील्डिंग भी अच्छा किया। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां अपने गेंदबाजों की तुलना दूसरी टीमों के गेंदबाजों से करने के लिए नहीं हैं। हमारी अपनी खूबियां हैं। हम जानते हैं कि जसप्रीत अपने स्पैल, विशेषकर छोटे स्पैल में क्या करता है।
 
डोएशे ने कहा, ‘‘कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं, आप उनसे सातवें, आठवें और नौवें ओवर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर कोई एक जैसा हो। और हमें लगता है कि जसप्रीत के साथ सलाह के बाद हम उनका उपयोग कैसे करेंगे यह टीम के लिए सबसे अच्छा तरीका है। ’’
 
डोएशे ने कहा कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जैसे गेंदबाज का कार्यभार प्रबंधना करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जो हमेशा अतिरिक्त ओवर फेंकने के लिए तैयार रहता है जैसा कि स्टोक्स ने लार्ड्स पर पांचवें दिन किया था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा कोई है। मुझे पता है कि वह हमेशा उस तरह विकेट नहीं लेता जिसकी आप एक तेज गेंदबाज से उम्मीद करते हैं। लेकिन वह एक शेर की तरह है, वह इस गेंदबाजी आक्रमण में जो जोश लाता है, वह शानदार है। जब भी उसके हाथ में गेंद होती है, आपको हमेशा लगता है कि कुछ होने वाला है। ’’
 
डोएशे ने कहा, ‘‘वह ऐसा नहीं है जो कार्यभार से कतराएगा इसलिए हमारे लिए उसके कार्यभार का प्रबंधन करना और यह सुनिश्चित करना और भी आवश्यक हो जाता है कि वह कम से कम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए फिट रहे। ’’
 
उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के चोटिल होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘और फिर हम अर्शदीप (Arshdeep Singh) की स्थिति को देखते हुए किस संयोजन के साथ खेलेंगे, उस पर फैसला करेंगे। यह फैसला मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने के करीब होगा। ’’
 
उंगली की चोट से उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गुरुवार को ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन टीम के साथ बेकेनहैम गए। उम्मीद है कि मैनचेस्टर मैच के लिए वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
 
डोएशे ने कहा, ‘‘तीसरे टेस्ट में उन्होंने काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की और हम उस स्थिति से दोबारा नहीं गुजरना चाहते जहां हमें पारी के बीच में विकेटकीपर बदलना पड़े। उन्होंने आज आराम किया। हम बस उन्हें यथासंभव आराम देने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर में पहले ट्रेनिंग सत्र में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे। कीपिंग करना निश्चित रूप से इस प्रक्रिया का आखिरी चरण है। ’’  (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख