T20I World Cup जीतेगी वह टीम जो UAE में..इस खिलाड़ी ने बताया क्या है अहम

स्पिन को बखूबी खेलने वाली टीम ही टी20 विश्व कप जीतेगी : जेस जोनासेन

WD Sports Desk
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (17:36 IST)
चार बार की आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई स्पिनर जेस जोनासेन का मानना है कि यूएई की पिचों की जानकारी नहीं होने से आस्ट्रेलिया के लिये आगामी टी20 महिला विश्व कप चुनौतीपूर्ण होगा और स्पिन को बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी।

आस्ट्रेलिया महिला टी20 विश्व कप की सबसे सफल टीम रही है जिसने आठ में से छह बार खिताब जीता है। टी20 विश्व कप तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जायेगा।

जोनासेन ने आस्ट्रेलियाई उच्चायोग में एबीसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट के पांच दिवसीय क्रिकेट कमेंट्री और मोजो कार्यक्रम में चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में कहा ,‘‘ हमने उपमहाद्वीप की विभिन्न पिचों और हालात में खेला है लेकिन यूएई में कभी नहीं जो चुनौतीपूर्ण होगा। आस्ट्रेलिया को कठिन पूल भी मिला है लेकिन विश्व कप में एक भी मैच आसान नहीं होता।’’

जोनासेन का मानना है कि भारतीय टीम भी खिताब की प्रबल दावेदार होगी लेकिन आस्ट्रेलिया की चुनौती को कभी नकारा नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत प्रबल दावेदार है क्योंकि टीम में काफी गहराई और विविधता हे। उन्हें यूएई के हालात की भी बेहतर जानकारी है जबकि हम वहां कभी नहीं खेले हैं। लेकिन आस्ट्रेलिया बड़े टूर्नामेंटों की टीम है और उसे कतई नकारा नहीं जा सकता।’’

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमें हो सकती हैं।उन्होंने कहा ,‘‘इंग्लैंड ने टूर्नामेंट से पहले ओमान में शिविर में भाग लिया है जहां के हालात यूएई के समान है। उनके पास काफी अनुभवी टीम है जिसमें सोफी एक्सेलेटन और नेट स्किवेर ब्रंट जैसे खिलाड़ी है।’’

आस्ट्रेलिया के लिये 74 टी20 और 118 वनडे विकेट ले चुकी इस गेंदबाज ने कहा ,‘‘ चौथी टीम श्रीलंका की होगी जिसने हाल ही में एशिया कप जीता है और कुछ शीर्ष टीमों के खिलाफ श्रृंखलायें भी अपने नाम की हैं।’’

भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हाल ही में कहा है कि भारतीय टीम में एक छठे गेंदबाज की कमी लग रही है लेकिन जोनासेन का मानना है कि जेमिमा रौड्रिग्स यह भूमिका निभा सकती है।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनका बयान देखा नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं होगी। जेमिमा जैसे खिलाड़ी अतिरिक्त ओवर फेंक सकते हैं। मेरा मानना है कि टी20 विश्व कप में स्पिन को बखूबी खेलने वाले बल्लेबाजों का दबदबा होगा क्योंकि सभी टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं।’’

पहली बार आस्ट्रेलियाई टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूकी जोनासेन ने कहा कि चयन उनके नियंत्रण में नहीं है।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भी इंसान हूं और दुख तो होता है लेकिन मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है। मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। मैने डब्ल्यूपीएल, हंड्रेड हर स्पर्धा में अच्छा खेला। अब मैं अपनी प्रदेश की टीम क्वींसलैंड के लिये खेलूंगी।’’(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

अपनी गलतियों से सबक लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक T20I में उतरेगी भारतीय महिला टीम

श्रृंखला के बीच में संन्यास लेकर धोनी और कुंबले के क्लब में शामिल हुए अश्विन

पहले खो खो विश्वकप में मेजबान भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से

साइलैंसर भी हुआ अन्ना का मुरीद, कमिंस ने अश्विन को दिया यह तोहफा (Video)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने गुकेश को सम्मानित किया

अगला लेख