पूजा के पराक्रम और दीप्ति, राणा के ऑलराउंड प्रदर्शन से मिली वनडे विश्वकप की चौथी सबसे बड़ी जीत

Webdunia
रविवार, 6 मार्च 2022 (14:43 IST)
तोरांग:पूजा वस्त्रकर (67)और स्नेह राणा (नाबाद 53) के शानदार अर्धशतक तथा उनके बीच सातवें विकेट के लिए 122 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी और राजेश्वरी गायकवाड (31 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को यहां बे ओवल में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रन से पीटकर रनों के लिहाज से अपनी चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

महिला वनडे विश्वकप में मिली चौथी बड़ी जीत

भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए और पाकिस्तान को 43 ओवर में 137 रन पर समेट दिया। महिला विश्व कप इतिहास में भारत की यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे अधिक रनों के अंतर की जीत हैं 186 (बनाम न्यूज़ीलैंड, 2017), 154 (बनाम नीदरलैंड्स, 2000) और 141 (बनाम श्रीलंका, 2000)।पूजा वस्त्रकर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

स्मृति और दीप्ति की साझेदारी ने दी बेहतरीन शुरुआत

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को पहला झटका उस समय लगा जब सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। डायना बेग की सटीक गेंद ने शेफाली के स्टंप्स को चीर दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर से अधिक संघर्ष करने के बाद पारी को पुनर्जिवित किया। इस दौरान शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने 92 रन जोड़े।

भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा कि वह आज के जीत से राहत महसूस कर रही हैं, लेकिन टीम को कुछ क्षेत्रों पर ज़रूर ध्यान देना होगा। उन्होंने बल्लेबाज़ी में चिंता की बात की और कहा कि आगे आने वाले मैचों के लिए बल्लेबाज़ों को साझेदारियां बनानी होंगी। उन्होंने अपने हरफ़नमौला खिलाड़ियों पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा की तारीफ़ की और कहा कि अगले मैच तक पूजा ज़रूर फ़िट हो जाएंगी।भारत का अगला मुक़ाबला मेज़बान न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 10 मार्च को खेला जाएगा।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की आवाज हुई मुखर, क्या छोड़ेगें कोलकाता

मैच के बाद शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को चूमा, भावुक नजर आए किंग खान

सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं पर्दे के पीछे इस खिलाड़ी का गुणगान किया कोलकाता के खिलाड़ियों ने

T20I World Cup से बाहर हुआ वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर, यह तेज गेंदबाज हुआ शामिल

अगला लेख