कुछ भी तो नहीं जीत पाती, इस दिग्गज ने टीम इंडिया को बताया कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम

Webdunia
शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (13:33 IST)
Michael Vaughan IND vs SA Test Series : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम अपनी प्रतिभा और मौजूद संसाधनों के मुताबिक परिणाम हासिल नहीं कर पाई है।
 
 वॉन ने कहा कि भारत पिछले दशक में कोई वैश्विक ट्रॉफी हासिल नहीं कर सका जिससे उसका प्रदर्शन खास नहीं रहा।
 
एमसीजी में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ पैनल चर्चा में वॉन ने पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ से एक सवाल पूछते हुए भारतीय टीम पर बातचीत शुरू की।
 
 वॉन ने वॉ से पूछा, ‘‘ क्या आपको लगता है कि भारत क्रिकेट के मामले में दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम में से एक है? ’’
<

Michael Vaughan said, "India haven't won much in recent times. They are an underachieving side. They don't win anything. When was the last time they won something? With all the talent they have, all the skill-set". (FOX). pic.twitter.com/Fpzg7RSvrk

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2023 >
लेकिन वॉ ने इस सवाल को वॉन की तरफ ही मोड़ दिया। जिस पर वॉन ने कहा, ‘‘उन्होंने हाल के समय में ज्यादा कुछ नहीं जीता है। मुझे लगता है कि उनकी टीम कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम है। वे कुछ भी नहीं जीतते हैं। उन्होंने आखिरी बार कब कोई टूर्नामेंट जीता था? उनके पास जो प्रतिभा मौजूद हैं, जितना कौशल है, उन्हें और अधिक हासिल करना चाहिए था। ’’
 
वॉन ने स्वीकार किया कि भारत के आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने के प्रयास शानदार थे लेकिन टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही है।
 
 उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने 2018-19 और 2020-21 में आस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की जो शानदार है। लेकिन पिछले कुछ विश्व कप में वे कहीं भी नहीं हैं, पिछले कुछ टी20 विश्व कप में वे कहीं भी नहीं हैं। ’’
 
वॉन ने कहा कि प्रतिभा को देखते हुए भारत ने जो हासिल किया है, उससे कहीं अधिक हासिल करना चाहिए था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम अच्छी है। उनके पास काफी प्रतिभा है लेकिन उनके पास जितनी प्रतिभा है और जितने संसाधन हैं, उन्होंने इसके मुताबिक जीत हासिल नहीं की है। ’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अपनी गलतियों से सबक लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक T20I में उतरेगी भारतीय महिला टीम

श्रृंखला के बीच में संन्यास लेकर धोनी और कुंबले के क्लब में शामिल हुए अश्विन

पहले खो खो विश्वकप में मेजबान भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से

साइलैंसर भी हुआ अन्ना का मुरीद, कमिंस ने अश्विन को दिया यह तोहफा (Video)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने गुकेश को सम्मानित किया

अगला लेख