इंग्लैंड का यह खिलाड़ी टेस्ट में कर सकता है वापसी

Webdunia
शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (16:21 IST)
इंग्लैंड दौरा कर रही भारतरीय टीम ने जहां टी-20 सीरीज 2-1 के अंतर से जीती, वहीं वनडे सीरीज को मेजबान टीम के नाम कर दिया। देखा जाए तो दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब इनकी नजर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर है, जिसका पहला मैच 1 अगस्त से होगा। इस सीरीज को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारी में जुटी हैं। भारतीय टीम के पास 3 शानदार स्पिन गेंदबाज हैं, जिनमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा व वनडे और टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव शामिल हैं।

 
 
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इंग्लैंड भी भारतीय टीम के नक्‍शेकदम पर चलने की योजना बना रही है। इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर गेंदबाज आदिल रशीद को खिलाने के बारे में सोच रहे हैं। यह बात इसलिए भी खास मानी जा रही है, क्योंकि रशीद टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। अब इंग्लैंड बोर्ड उनसे संन्यास वापस लेने की गुजारिश कर सकता है। 
 
रशीद ने वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया है खासकर तीसरे वनडे में उन्होंने जिस तरह से कप्तान विराट कोहली को आउट किया, उसे लोग बॉल ऑफ द सेंचुरी भी कह रहे हैं। रशीद ने पूरी वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। 3 वनडे मैचों में 6 विकेट लेने वाले रशीद ने अपनी टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
वैसे रशीद का टेस्ट करियर इतना खास नहीं रहा है 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 42 से ज्यादा की औसत से 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही साल 2016 में खेला था। टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहने के बाद उन्होंने वनडे और टी-20 फॉर्मेट में ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली थी। टेस्ट में वापसी को लेकर रशीद ने भी कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुका हूं लेकिन टीम को मेरी जरुरत होगी तो मैं इस बारे में जरूर सोचूंगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख