Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टिम पेन को 5वें टेस्ट में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गर्व, कहा- मिशन पूरा हुआ

हमें फॉलो करें टिम पेन को 5वें टेस्ट में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गर्व, कहा- मिशन पूरा हुआ
, सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (18:47 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि 5वें और अंतिम एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार और श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ होने के बावजूद उनका मिशन पूरा हुआ। ओवल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरी थी लेकिन 135 रनों से हार के बाद रविवार को उसे श्रृंखला में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। 
ALSO READ: गेंदबाजों के बूते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराया, 5 मैचों की एशेज सीरीज ड्रॉ 
पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज बरकरार रखने का अपना मुख्य लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत दर्ज की जबकि हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की शानदार पारी से उसे हार का सामना करना पड़ा। 
ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बोले, DRS लेने का फैसला नहीं करना निराशाजनक 
पेन ने कहा कि हम एशेज ट्रॉफी स्वदेश लेकर जा रहे हैं और निश्चित तौर पर हम यही करने आए थे।
उन्होंने कहा कि इससे हम रोमांचित हैं। बेशक मैच के नतीजे से थोड़ी निराशा है, थोड़ी चमक फीकी हो गई।
webdunia
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हमने यहां जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर गर्व है। यहां आकर खेलना और जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण है। पेन ने कहा कि 2 मैच काफी आसानी से जीते, तीसरा भी जीतना चाहिए था (हेडिंग्ले में) लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमने मौका गंवा दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का साया, IPL खिलाड़ी से लेकर फ्रेंचाइजी मालिक तक शामिल