Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कीवी कप्तान और विकेटकीपर की शतकीय पारी से बांग्लादेश दूसरे वनडे में 5 विकेट से हारा

हमें फॉलो करें कीवी कप्तान और विकेटकीपर की शतकीय पारी से बांग्लादेश दूसरे वनडे में 5 विकेट से हारा
, मंगलवार, 23 मार्च 2021 (18:57 IST)
क्राइस्टचर्च:कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम (110) की शानदार नाबाद शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां मंगलवार को बंगलादेश को दूसरा वनडे पांच विकेट से हरा कर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना कर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली।
 
टॉस हारने के बाद बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कप्तान तमीम इकबाल की 78 और मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन की 73 रन की आतिशी पारी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 271 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

तमीम जब 34 रन पर खेल रहे थे तो 15वें ओवर में उन्होंने तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को वापस कैच थमा दिया था। जेमीसन कैच लेने के प्रयास में गिर गये और उनका हाथ नीचे जमीन से लग गया।मैदानी अंपायर ने तमीम को आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज ने रेफरल लिया और तीसरे अंपायर ने कई कोण से जांच करने के बाद फैसला दिया कि जेमीसन का गेंद पर पूरा नियंत्रण नहीं था।

तमीम ने ‘कॉट एंड बोल्ड’ के फैसले में जीवनदान पाने के बाद वनडे में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 108 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल हैं। मिथुन ने 57 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में छठा अर्धशतक है।
 
इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 34 और सौम्या सरकार ने 32 रन का योगदान दिया जिससे बांग्लादेश पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। पहले मैच में उसकी टीम 131 रन ही बन पायी थी और आठ विकेट से हार गयी थी।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बना कर मैच जीत लिया। तमीम ने 11 चौकों की मदद से 108 गेंदों पर 78 रन बनाए, जबकि मिथुन ने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए।
 
न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टॉम लाथम ने शानदार शतक जड़ कर टीम को न केवल मैच जिताया, बल्कि सीरीज में 2-0 से बढ़त दिलाई। लाथम ने 10 चौकों की मदद से 108 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए। डेवोन कोन्वे ने भी 93 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके लगाए। लाथम और कोन्वे ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
 
कोन्वे के आउट होने के बाद लाथम ने जेम्स नीशम के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन जोड़ कर न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज के करीब पहुंचा दिया। लाथम ने डेरिल मिशेल (नाबाद 12) के साथ छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 33 रन जोड़ कर न्यूजीलैंड को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। लाथम को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। न्यूजीलैंड ने पहला वनडे मुकाबला आठ विकेट से जीता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रुणाल पांड्या ने जड़े वनडे डेब्यू के सबसे तेज 50 रन, पापा को याद कर बिलख कर रोए