यह है साल 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वाले टॉप 5 T20I गेंदबाज

Webdunia
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (14:00 IST)
साल 2021 में लगभग सभी टीमों ने अपनी टी-20 टीमों पर खासा ध्यान दिया। वजह थी टी-20 विश्वकप 2021। भारत हो या ऑस्ट्रेलिया या फिर असोसिएट नेशन सभी ने द्विपक्षीय सीरीज में खासे टी-20 मैच खेले।

हालांकि अंत में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 विश्वकप  जीता और वह भी संयुक्त अरब अमीरात की घूमती हुई पिचों पर लेकिन टी-20 विश्वकप की तैयारियों के चलते कई टीमों की टी-20 टीम मजबूत हो गई।

बल्लेबाजों ने तो अपनी टीम के लिए रन बनाए लेकिन गेंदबाजों ने भी खासा कमाल किया। खासकर इस साल स्पिन गेंदबाजों ने खासा कमाल किया।

टॉप 2 गेंदबाज जिनके समान विकेट हैं वह स्पिन गेंदबाज ही है। अगर रैंकिंग को देखा जाए तो टॉप 5 गेंदबाजों में स्पिन गेंदबाजों का ही बोलबाला है।

यह शायद इस कारण भी है क्योंकि टी-20 विश्वकप संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था जहां की धीमी होती हुई पिचों ने स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद की।

नजर डाल लेते हैं उन गेंदबाजों पर जिन्होंने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किया कमाल

5) मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया। घरेलू सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टी-20 विश्वकप में निराश किया। हालांकि इसके बावजूद वह टॉप 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों में शामिल है।

4) वसीम अब्बास
टी-20 क्रिकेट में असोसिएट देशों का काफी प्रभाव है। माल्टा देश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अब्बास ने इस साल काफी प्रभावित किया है। हालांकि बड़े देशों से तो उनकी टीम नहीं भिड़ी लेकिन वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। अपने करियर में वह 26 मैचों में 38 विकेट ले चुके हैं।

3) दिनेश नकरानी
युगांडा देश के खिलाड़ी दिनेश नकरानी बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज भारतीय मूल के हैं। कभी साल 2014 में वह भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट का हिस्सा थे। 30 वर्षीय यह गेंदबाज सौराष्ट्र में जन्मा था। दो साल पहले दिनेश ने अपना अंतरराष्ट्रीय सफर शुरु किया।

2) तबरेज शम्सी
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है। लेकिन इस साल कई महीनों तक तबरेज शम्सी आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की पहली रैंक पर रहे। शम्सी ने इस साल सर्वाधिक टी-20 विकेट लिए हैं लेकिन अपने औसत और इकॉनॉमी के कारण वह दूसरे स्थान पर हैं।

1) वानिंदु हसरंगा
टी-20 विश्वकप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा इस साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज है। उन्होंने भारत को टी-20 सीरीज हराने में एक अहम भूमिका निभाई थी। हसरंगा एक ऑलराउंडर है और अपने इस प्रदर्शन से टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल: आस्ट्रेलिया का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका पर भारी

ENGvsPAK पाक सरजमीन पर पहली बार खतरे में Bazball, नहीं खेल पाए स्पिन

भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी कराने का विकल्प नहीं, अन्य विकल्प उपलब्ध हैं: ईसीबी के शीर्ष अधिकारी

भारत के खिलाफ डेब्यू और अंतिम टेस्ट में शतक जड़ने वाले एलिस्टर कुक ICC Hall of Fame में शामिल

रविचंद्रन अश्विन ने बाबर और विराट की तुलना को लेकर अपने चैनल पर दिया बड़ा बयान

अगला लेख