T20I Cricket में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, चौंक जाएंगे नंबर 1 खिलाडी का नाम देख

आइए एक नजर डालते हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर

WD Sports Desk
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (16:23 IST)
Top 5 fastest T20 century in international cricket: नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन (Jan Nicol Loftie Eaton) ने मंगलवार (27 फरवरी) को तीन टी-20 मैचों की सीरीज  के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में शतक के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20I) के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा।

मध्य क्रम के बल्लेबाज लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के कुशाल मल्ला  (Kushal Malla) के 34 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। मल्ला ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों (Asian Games) के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी जब उनकी टीम ने मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 314 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।

आइए एक नजर डालते हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर :
 

नंबर 5 : सुदेश विक्रमशेखरा (Sudesh Wickramasekara) 

सुदेश विक्रमशेखरा T20I क्रिकेट में  सबसे तेज़ शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 35 गेंदों में शतक लगाया है। वह चेक रिपब्लिक (Czech Republic) के खिलाड़ी हैं और यह शतक 30 अगस्त 2019 को इल्फोव काउंटी में टर्की के खिलाफ आया था।

इस मैच में चेक गणराज्य ने संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा T20I स्कोर बनाया था (278/4)। विक्रमशेखरा ने 36 गेंदों पर 8 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 104* रन बनाए थे। टर्की (Turkey) के लिए यह मैच बहुत बुरा था, वे 21 रन पर ऑलआउट हो गए और 257 रन से मैच हार गए थे।
 
 

 


नंबर 4 : रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

 इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी हैं, जिन्होंने 22 दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था। यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा टी-20 क्रिकेट में जड़ा गया सबसे तेज शतक है।

रोहित शर्मा ने इस मैच में सिर्फ 43 गेंदों पर 118 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे। भारत ने अपना सर्वोच्च टी20ई स्कोर, 260/5, इंदौर में बनाया था और फिर श्रीलंका को 172 रनों पर आउट करके 88 रनों से जीत हासिल की थी।
 


 
नंबर 3 : डेविड मिलर (David Miller) 

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने पोटचेफस्ट्रूम (Potchefstroom) में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 35 गेंदों (रोहित शर्मा के समान) में अपना सबसे तेज T20 शतक जड़ा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज टी20 शतक की सूची में वह तीसरे स्थान पर हैं।

यह शतक 29 अक्टूबर 2017 को आया था पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 224/4 का स्कोर बनाया। किलर मिलर ने 36 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए थे। बांग्लादेश महज 141 रनों पर ऑल आउट हो गई और 83 रनों से मैच हार गई थी। 
 


नंबर 2 : कुशाल मल्ला (Kushal Malla) 

नेपाल के युवा क्रिकेटर कुशल मल्ला ने एशियाई खेल 2023 (Asian Games) में अपना टी20 शतक पूरा करने के लिए केवल 34 गेंदें खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था। यह 27 सितंबर 2023 को मंगोलिया (Mongolia) के खिलाफ आया था।

इसके साथ ही उनकी टीम ने उच्चतम टी20 स्कोर (Highest T20 Score) भी बनाया जो 314 था और मंगोलिया को 41 रन पर आउट करके 273 रन से जीत हासिल की जो कि सबसे बड़ी T20I जीत भी है। मल्ला ने 50 गेंदों में 274 के स्ट्राइक रेट से 12 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 137 रन बनाए।
 

(Image Source : X/ @CricketNep)
नंबर 1 :  यान निकोल लॉफ्टी-ईटन (Jan Nicol Loftie-Eaton) 

27 फरवरी को नामीबिया के बल्लेबाज यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने केवल 33 गेंदों में टी20ई शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही उन्होंने नेपाल के कुशल मल्ला के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

ऐसा उन्होंने कीर्तिपुर (Kirtipur) में नेपाल के खिलाफ किया था लॉफ्टी-ईटन ने सिर्फ 33 गेंद में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए तथा 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

1 ही T20I पारी में 2 भारतीय शतक, सैमसन और तिलक ने द.अफ्रीका में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

फाइट से पहले ही Mike Tyson ने जड़ा Jake Paul को थप्पड़, Video हुआ Viral, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

अगला लेख