Biodata Maker

सिडनी में जंजीर से बंधा हुआ महसूस कर रहे थे स्टीव स्मिथ

WD Sports Desk
मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (13:45 IST)
Steve Smith on SCG Pitch : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 10,000 करियर रन तक पहुंचने से एक रन कम रहने के बाद कहा है कि उन्होंने सिडनी क्रिकेट मैदान (Sydney Cricket Ground) में इस तरह की मुश्किल पिच पर पहले कभी नहीं खेला था।
 
स्मिथ को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिडनी में 38 रन की जरूरत थी लेकिन पहली पारी में 33 रन पर आउट होने के बाद वह पांच रन दूर रह गए। दूसरी पारी में वह चार रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर गली क्षेत्र में यशस्वी जायसवाल को कैच देकर पवेलियन लौटे। वह एक रन से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने से चूक गए।
 
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने इस टेस्ट मैच को छह विकेट और श्रृंखला को 3-1 से जीतने के बाद कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा था कि मैं जंजीर से बंध गया हूं। मैं बहुत खतरनाक गेंद पर आउट हुआ, गेंद ने अचानक से ज्यादा उछाल ले ली।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ शायद होनी (10 हजार टेस्ट रन तक नहीं पहुंचना) को यही मंजूर था, लेकिन यह ठीक है कि हम जो चाहते थे हमें मैच से वह परिणाम मिला।’’

ALSO READ: भारत की तरफ से बनाए सबसे ज्यादा रन, देश और खुद के लिए नाम कमाने के भूखे हैं जायसवाल

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एससीजी की सबसे कठिन पिच थी। गेंद को सीम से मदद मिल रही थी और यह काफी स्विंग हो रही थी। मैं पहले कभी एससीजी में इस तरह के विकेट पर नहीं खेला था। यहां बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय रूप से कठिन था।’’
 
श्रृंखला में दो शतक लगाने वाले 35 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मुझे क्रिकेट पसंद है, यह एक मजेदार श्रृंखला रही है, भारत एक अविश्वसनीय टीम है। हमें कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा खासकर (जसप्रीत) बुमराह की गेंदबाजी से। अंत में हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में रहा।’’

ALSO READ: रोहित शर्मा को मानसिक रूप से तोड़ने की आस्ट्रेलिया की रणनीति कारगर रही, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान
 
<

All boundaries hit by Steve smith In BGT !!! pic.twitter.com/GkkE9s2ROa

— iimaad (@Test_Batsman) January 6, 2025 >
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए सभी ने ‘अपनी पूरी मेहनत से काम किया’। टीम को यह सफलता खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और उनके परिवारों के सामूहिक प्रयास से मिली।
 
स्टार्क ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘भारत के खिलाफ टेस्ट मैच हमेशा कठिन होते हैं, खासकर जब चार या पांच मैच एक ही श्रृंखला में खेलने होते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ "हम सभी ने इस श्रृंखला को जीतने के लिए कड़ी मेहनत की , हम जानते थे कि यह एक बड़ी श्रृंखला होगी और मुझे लगता है कि यह सहयोगी स्टाफ, परिवारों से लेकर विस्तारित टीम और सभी की कड़ी मेहनत का यह फल है।’’
 
भारतीय टीम पर्थ में खेले गए शुरुआती मैच जीतने के बाद एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में हार का सामना कर श्रृंखला 1-3 से गंवा बैठी।
 
इस जीत को खास करार देते हुए अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने कहा, ‘‘ इस टीम में कुछ खिलाड़ी ही है जिन्हें इससे से पहले इस ट्रॉफी को जीतने का अनुभव था। यह कुछ ऐसा जिसे हम सभी एक टीम के रूप में हासिल करना चाहते हैं, खासकर जब आप एक बेहद मजबूत टीम के खिलाफ खेलते हैं।’’
 
लियोन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘ हमारे खिलाड़ी काफी अद्भुत रहे हैं। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों का भी डट कर सामना किया।’’
 
श्रृंखला के शुरुआती मैचों में परेशानी का सामना करना वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘‘ मुझे बैगी ग्रीन (ऑस्ट्रेलियाई टीम की टोपी) पसंद है, मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मुझे इन खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ जब भी परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रही तब हमारे किसी ना किसी खिलाड़ी ने अपने खेल के स्तर को ऊंचा कर टीम को संकट से बाहर निकाला। कुल मिलाकर देखे तो पांच मैचों की इस श्रृंखला में हमारे बल्लेबाजों ने रन बनाने का तरीका ढूंढ लिया।’’  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख