मुस्ताफ़िज़ुर और मुशफिकुर के दम पर बांग्लादेश फाइनल में

Webdunia
मंगलवार, 14 मई 2019 (19:36 IST)
डबलिन। मुस्‍ताफिजुर रहमान (43 रन पर 4 विकेट ) की शानदार गेंदबाजी और मुशफिकुर रहीम (63) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 5 विकेटों से मात देकर त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 
 
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेटों के नुकसान पर 247 बनाए जबकि बांग्लादेश ने 47.2 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाकर वेस्टइंडीज को चौका दिया। 
 
मुस्ताफिजुर रहमान को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। इस हार का वेस्टइंडीज को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि वह पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी। वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच फाइनल 17 मई को डबलिन में खेला जाएगा। 
 
वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनर शाई होप ने 108 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 87 रन बनाए जबकि कप्तान जैसन होल्डर ने 76 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के सहारे 62 रन बनाए। सुनील अम्ब्रीश ने 23, रोस्टन चेज ने 19 और एश्ले नर्स ने 14 रन का योगदान दिया। होप और होल्डर ने पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। 
 
मुस्ताफिजुर रहमान ने 43 रन पर चार विकेट और मशरफे मुर्तजा ने 60 रन पर 3 विकेट लिए जिसकी वजह से इंडीज लगातार अंतराल में विकेट गवांती रही। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी की। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज आखिरी छह ओवरों में केवल एक छक्का और दो चौके ही लगा सके। शाकिब और हसन को 1-1 विकेट मिला। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। शुरू के 5 ओवरों में इंडीज के गेंदबाज शेल्डन कोटरेल और केमार रोच पर चौके-छक्के लगाकर दोनों ही बल्लेबाजों ने हावी होने की कोशिश की लेकिन नर्स ने तमीम को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई। तमीम ने 23 रन बनाए। 
 
तमीम के आउट होने के बाद सौम्य ने शाकिब के साथ 52 रन की साझेदारी की लेकिन 21वें ओवर में दोनों जमे बल्लेबाज नर्स का शिकार हो गए जिससे बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। सरकार ने 54 और शाकिब ने 29 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहीम ने हालांकि पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। मोहम्मद मिथुन ने 43 और महमूदुल्लाह ने नाबाद 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। 
 
रहीम ने 73 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 63 जड़े और बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में हालांकि इंडीज के खिलाड़ियों ने बेहद निरशाजनक क्षेत्ररक्षण किया और 5 कैच टपकाए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख