चैंपियंस लीग में किंग्स इलेवन की लगातार चौथी जीत

Webdunia
सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (00:47 IST)
मोहाली। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के भी शानदार प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में आज यहां केप कोबराज को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी पंजाब की टीम के इस जीत के साथ 16 अंक हो गए और वह ग्रुप बी में शीर्ष पर रही। पंजाब ने ग्रुप चरण में चारों मैच जीतकर नाकआउट में जगह बनाई है।
 
किंग्स इलेवन ने इस पूरे मैच में ही पकड़ बनाकर रखी। उन्होंने टॉस जीतकर केप कोबराज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोबराज की पूरी टीम 18.3 ओवर में 135 रन पर आउट हो गई और किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों ने पारी की 11 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
किंग्स इलेवन के गेंदबाजों ने जीत की आधारशिला रखी जब तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह (12 रन देकर तीन विकेट) और स्पिनर अक्षर पटेल (15 रन देकर तीन विकेट) ने अच्छी शुरुआत के बावजूद कोबराज को 135 रन के सामान्य स्कोर पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई।
 
कोबराज की ओर से रिचर्ड लेवी ने सर्वाधिक 42 रन जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 22 गेंद में 40 रन की तेज पारी खेली। अमला और लेवी के अलावा कोबराज का अन्य कोई बल्लेबाज किंग्स इलेवन के गेंदबाजों के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सका।
 
कोबराज के एक समय 13वें ओवर में दो विकेट पर 105 रन थे लेकिन उसने अंतिम आठ विकेट केवल 30 रन में खो दिए। जवाब में, पंजाब के किसी बल्लेबाज ने भले ही तूफानी पारी नहीं खेली हो लेकिन सभी के योगदान से जीत आसान हो गई। 
 
सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग :23: ने सजग शुरूआत की और उन्होंने आफ साइड पर कुछ अच्छे शाट खेले लेकिन वह स्पिनर रोबिन पीटरसन का शिकार बने। मनन वोहरा :23: को भी पीटरसन ने आउट किया। पीटरसन ने चार ओवर में केवल 19 रन देकर दो विकेट लिए।
 
पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (23) ने ओम्फिल रामेला और सिब्रांड एंगलब्रेच की गेंदों पर छक्के जड़े लेकिन वह भी ज्यादा समय मैदान में नहीं टिक सके। रिद्धिमान साहा ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और 35 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली। साहा ने एक छक्का और तीन चौके लगाए। डेविड मिलर (नाबाद 16) ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी चौका लगाया। साहा ने विकेटकीपिंग भी काफी अच्छी की और दो स्टंपिंग किए तथा एक कैच लपका।
 
इससे पहले, सलामी बल्लेबाजों लेवी (42) और अमला (40) ने कोबराज को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई लेकिन बाद के बल्लेबाज इस ठोस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और पूरी टीम 18.3 ओवर में ही पैवेलियन लौट गई।
 
अमला ने तेज गेंदबाज तिषारा परेरा के पारी के पांचवें ओवर में लगातार पांच चौके मारे। कोबराज के शुरुआती 50 रन सिर्फ 28 गेंदों में पूरे हुए। सलामी जोड़ी ने पावरप्ले के छह ओवरों में स्कोर बिना किसी नुकसान के 59 रन पर पहुंचा दिया।
 
हालांकि 60 रन के स्कोर पर अमला के रूप में पहला झटका लगने के बाद कोबराज के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाते गए, जिससे कोई लंबी साझेदारी नहीं बन पाई और कोबराज की रन गति पर अंकुश लगा। अमला के पैवेलियन लौटने पर मैदान पर आए रामेला (12) ने दो चौके मारकर उम्मीद जगाई लेकिन वह परेरा की गेंद पर मिलर को कैच दे बैठे। 
 
दो विकेट गिरने पर टीम को सलामी बल्लेबाज लेवी (42) से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं सके।
 
अनुरीत ने स्टियान वान जिल (13) को आउट किया। बाएं हाथ के स्पिनर पटेल ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर सिब्रांड एंगलब्रेच (5), जस्टिन केम्प (2) और वर्नन फिलेंडर (5) को चलता किया।
 
लेवी के आउट होने के बाद कोबराज का कोई भी बल्लेबाज किंग्स इलेवन के गेंदबाजों की गेंदों को समझ नहीं सका और वे बारी बारी से पैवेलियन लौटते रहे। कोबराज के निचले बल्लेबाजी क्रम को स्पिनर पटेल ने विशेष रूप से परेशान किया। (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

आखिर में मिला पहला मैच, 14 गेंदो में 22 रन लुटाकर चोटिल हुए अर्जुन तेंदुलकर

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया