'मसाला क्रिकेट' से टेस्ट में प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ता : जडेजा

Webdunia
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016 (23:30 IST)
राजकोट। क्रिकेट विद्वान भले ही इस बात से चिंतित हों कि ट्वेंटी-20 से खिलाड़ियों की तकनीक पर असर पड़ रहा है लेकिन भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को लगता है कि इस प्रारूप से क्रिकेटरों के कौशल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, क्योंकि वे जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रारूप में ढलने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं।
जडेजा ने अपनी टीम गुजरात लॉयंस के यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर 7 विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि खिलाड़ी बहुत तेजी से हालातों के अनुसार अनुकूलित हो जाते हैं और मुझे नहीं लगता कि सीमित ओवरों के क्रिकेट से खिलाड़ियों पर कोई नकारात्मक असर पड़ेगा। लॉयंस ने ब्रैंडन मैक्कुलम (49) और आरोन फिंच (50) के बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बूते 164 रन के प्रतिस्पर्धी लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया।
 
जडेजा ने कहा कि फिंच और मैक्कुलम 'पॉवर-हिटर' हैं और उन्होंने 9 से कम ओवर में 85 रन जोड़कर मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव कम कर दिया। फिंच और मैक्कुलम ने शुरुआती विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी निभाई। 
 
फिंच ने 36 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए जबकि मैक्कुलम ने 31 गेंदों में 49 रन जोड़े जिसमें 3 चौके और 3 छक्के जड़े थे।
 
जडेजा ने कहा कि सलामी बल्लेबाजों ने सुनिश्चित किया कि बड़े शॉट की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाजों द्वारा शानदार शुरुआत के बाद बड़े शॉट लगाने की कोई जरूरत ही नहीं थी। (भाषा)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य