ट्‍विटर, फेसबुक ने आईपीएल मीडिया अधिकार की निविदा खरीदी

Webdunia
मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (23:27 IST)
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनियां ट्‍विटर और फेसबुक उन 18 कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार (प्रसारण, डिजिटल और मोबाइल) निविदा के लिए आमंत्रण (आईटीटी) खरीदा है।
बीसीसीआई ने बयान में कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग मीडिया अधिकार आईटीटी को प्रमुख मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। आईटीटी दस्तावेज 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2016 तक बिक्री के लिए उपलब्ध था। 
 
जिन अधिकारों की पेशकश की जा रही है उसमें भारतीय उपमहाद्वीप के 2018 से 2027 तक (10 आईपीएल सत्र) टेलीविजन अधिकार, भारतीय उप महाद्वीप के 2018 से 2022 (पांच आईपीएल सत्र) तक डिजिटल अधिकार और शेष विश्व के 2018 से 2022 (पांच आईपीएल सत्र) तक अधिकार शामिल हैं। मीडिया अधिकार की बोली जमा कराने की प्रक्रिया 25 अक्टूबर को होगी।
 
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक लम्हा होगा। आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों की प्रतिक्रिया से मैं खुश हूं। 
 
ट्विटर और फेसबुक के अलावा स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस जियो डिजिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड दावेदारों में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई को इन अधिकारों की बिक्री से 4 अरब 50 करोड़ डॉलर की कमाई की उम्मीद है।
 
आईटीटी खरीदने वालों की सूची इस प्रकार है- स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एमेजन सेलर सर्विस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड, फालोअन इंटरेक्टिव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, ताज टीवी प्राइवेट लिमिटेड, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड, सुपर स्पोर्ट्स इंटरनेशल प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस जियो डिजिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, गल्फ डीटीएच एफजेड एलएलसी, ग्रुपएम मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीइन आईपी लिमिटेड, इकोनेट मीडिया लिमिटेड, स्काई यूके लिमिटेड, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, बीटीजी लीग सर्विसेज, बीटी पीएलसी ट्विटर इंक, फेसबुक इंक।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख