उदय सहारन के पिता ने बताया किस तरह वे मानसिक रूप से बने मजबूत

Uday Saharan भारतीय U19 World Cup टीम के कप्तान हैं और साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है

WD Sports Desk
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (13:17 IST)
Uday Saharan Life Story, U19 World Cup : अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले उदय सहारन ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी में दबाव में ना बिखरने वाली मानसिक मजबूती दिखाई है।
 
पिछले साल जूनियर एशिया कप के चयन से पहले अंडर-19 चैलेंजर टूर्नामेंट में उनका बल्ला नहीं चल रहा था जिससे उनके पिता संजीव सहारन राष्ट्रीय टीम में इस खिलाड़ी की जगह को लेकर चिंतित हो गए थे।
 
संजीव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उदय रन नहीं बना पा रहा था जिससे मैं चिंतित था। वह हालांकि मुझसे कहता था कि ‘पापा आप चिंता मत कीजिए, मैं लय हासिल कर लूंगा। इससे उदय का आत्मविश्वास झलकता था। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि उदय मेरा बेटा है लेकिन आप 19 साल की उम्र में इस तरह की परिपक्वता की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।’’
 
सेमीफाइनल में मंगलवार को भारतीय टीम 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 रन पर चार विकेट गंवा कर मुश्किल में थी।  Uday Saharan (81) ने Sachin Dhas (96) के साथ पांचवें विकेट के लिए 171 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। भारतीय टीम लगातार पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

<

Uday Saharan scored most runs among Indian skippers in the ICC U19 World Cups.

Can he lead India to their sixth World Cup trophy in the final? pic.twitter.com/baatlbUu2U

— CricTracker (@Cricketracker) February 7, 2024 >
उदय राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर वह पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं।
 
उनके पिता ने कहा, ‘‘ मैचों के दौरान वह श्री गंगानगर से बठिंडा तक की यात्रा करते हैं जो दो घंटे की ट्रेन यात्रा है। वह बठिंडा विश्वविद्यालय से बीकॉम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। वहां मेरा एक दोस्त था, जिसने सुझाव दिया कि उदय को क्रिकेट के लिए पंजाब के फाजिल्का में भेजा दिया जाए।’’
 
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भी फाजिल्का के रहने वाले हैं।
 
उदय मौजूदा विश्व कप में तीन अर्धशतक और एक शतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी की शैली 1980 और 90 के दशक की बल्लेबाजों की तरह है। उनका स्ट्राइक रेट 70 के आसपास रहता है। फिलहाल यह टीम के काम आ रहा है लेकिन सीनियर स्तर पर आने के लिए उन्हें इस मामले में मेहनत करनी होगी।

ALSO READ: कौन है भारतीय टीम का नया 'सचिन' जिसने वर्ल्ड कप में जीता करोड़ों लोगों का दिल
संजीव पेशे से आयुर्वेद के चिकित्सक और बीसीसीआई के ‘लेवल एक’ मान्यता प्राप्त कोच है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ उदय मुझ से कहता है कि पापा जब एक-दो रन दौड़ कर रन बन जाये तो छक्का मारने की क्या जरूरत है। छक्का मारना होगा तो वो भी मार लूंगा।’’
 
उनके लिए तकनीक ज्यादा मायने रखती है और उदय क्रिकेट को पारंपरिक तरीके से खेलना जानते हैं।
 
राजस्थान में जिला स्तर का क्रिकेट खेलने वाले संजीव ने बताया, ‘‘ मैंने उदय को तकनीक के महत्व के बारे में समझाया है। वह जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट खेल सकता है। वह अंडर-16 स्तर पर एक मैच 60 गेंद में 108 रन बना चुका है इस मैच में उसने अर्शदीप सिंह के खिलाफ छक्के लगाए थे।’’
 
संजीव से जब सेमीफाइनल मैच के दौरान घर के माहौल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘क्या ही बोलूं। उदय की दीदी, मेरी बड़ी बेटी तो मंदिर वाले घर से बाहर नहीं निकली। वो तो रोने लग गई थी। मेरी पत्नी की भतीजी की शादी थी लेकिन वो भी पूरे मैच के दौरान मंदिर में बैठी रही। हम पल्लू देवी मां के अनुयायी है।’’
 (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

अपनी गलतियों से सबक लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक T20I में उतरेगी भारतीय महिला टीम

श्रृंखला के बीच में संन्यास लेकर धोनी और कुंबले के क्लब में शामिल हुए अश्विन

पहले खो खो विश्वकप में मेजबान भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से

साइलैंसर भी हुआ अन्ना का मुरीद, कमिंस ने अश्विन को दिया यह तोहफा (Video)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने गुकेश को सम्मानित किया

अगला लेख