ICC Under 19 World Cup के लिए टीम इंडिया घोषित, यह रहेगा शेड्यूल

Webdunia
बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (13:24 IST)
उदय सहारन अगले साल दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की जूनियर चयन समिति ने अंडर-19 एशिया कप में भाग ले रही टीम को बरकरार रखने का फैसला किया है। विश्व कप का आगाज 19 जनवरी से होगा। विश्व कप से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन देशों की श्रृंखला में भाग लेगी जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड है।

विश्व कप और 29 दिसंबर से शुरु होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए के सौम्य कुमार पांडे टीम के उपकप्तान बने रहेंगे। बीसीसीआई ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद अंडर-19 टीम विश्व कप की तैयारी करेगी।

पांच बार की चैम्पियन भारत को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टीम इसके बाद 25 और 28 जनवरी को क्रमश: आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। अंडर-19 विश्व कप का फाइनल 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा।

त्रिकोणीय श्रृंखला और अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।

ट्रैवलिंग रिजर्व: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान।

गैर ट्रैवलिंग रिजर्व:  दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले।

ICC Under 19 World Cup: भारत का पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश से

भारत आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में अपना पहला मैच 20 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोनटेन में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को इस प्रतियोगिता का संशोधित कार्यक्रम जारी किया।

ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड।

ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे।

ग्रुप डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख