हमने काफी शॉर्ट गेंदें डालीं : उमेश यादव

Webdunia
शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (16:49 IST)
ब्रिसबेन। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि भारतीय गेंदबाज अपनी रणनीति से भटक गए और काफी शॉर्ट गेंदें डालीं जिससे ऑस्ट्रेलिया को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वापसी का मौका मिल गया।

यादव ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि सुबह के सत्र में हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन उसके बाद हमने रन देने शुरू कर दिए। मिशेल जॉनसन और मिशेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारियां कीं। मुझे लगता है कि हमने 50 रन ज्यादा दे डाले।

उन्होंने कहा कि सुबह के सत्र में गेंद नरम हो गई थी और हमने सोचा कि हम लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करेंगे। हमें 2 विकेट भी मिले लेकिन उनके पुछल्ले बल्लेबाजों के आने के बाद हमने बाउंसर डाले।

यादव ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाज शॉर्ट गेंद और बाउंसर डालने के लिए ललचाते हैं। हमने भी वही किया। हमने बहुत ज्यादा शॉर्ट गेंदें डालीं तथा ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की भारत की रणनीति नाकाम रही, क्योंकि वे बहुत आक्रामक हो गए थे।

उन्होंने कहा कि कई बार आक्रामक होना सही होता है तो कई बार गलत भी हो जाता है। कई बार बल्लेबाज आक्रामक होकर खेलते हैं। नए बल्लेबाज के आने पर हम उस पर दबाव डालने की कोशिश करते हैं लेकिन उसने भी पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि यह तीसरा ही दिन है लिहाजा विकेट धीमा है लेकिन अभी भी गेंदबाजों को मदद मिल रही है। हमें शनिवार को बल्लेबाजी करनी होगी ताकि ज्यादा बढ़त ले सकें। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया