Under-19 World Cup के फाइनल में जवान खून की गर्मी के बीच जमकर हुई तनातनी

Webdunia
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (00:21 IST)
पोटचेफ्सट्रूम। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीम का जवान खून मैदान में था और दोनों के बीच जमकर तनातनी होती रही। बांग्लादेश ने डकवर्थ-लुईस नियम से यह फाइनल 3 विकेट से जीतकर भारत को पांचवीं बार चैम्पियन बनने से रोक दिया।
 
बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली, जिन्होंने फाइनल में नाबाद 47 रन बनाए थे उन्होंने कहा कि पहली बार चैम्पियन बनना, एक सपने का पूरा होने जैसा है। कप्तान ने अपनी टीम के खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित आक्रमकता पर अफसोस जताते हुए कहा, जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था।
 
मैच के दौरान अपने तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम के लिए क्षेत्ररक्षण करते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही आक्रमकता दिखा रहे थे और हर गेंद के बाद भारतीय बल्लेबाज को कुछ ना कुछ टिप्पणी कर रहे थे। यहां तक कि बांग्लादेश के जीत के करीब पहुंचने के बाद भी इस्लाम को कैमरे के सामने टिप्पणी करते देखे गए।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता दिखाते हुए बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने कहा, ‘हमारे कुछ गेंदबाज भावावेश में थे और ज्यादा उत्साहित हो गए थे। मैच के बाद जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा।’ 
 
अकबर ने कहा, ‘यह सपना पूरा होने जैसा है। हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और यह उसी का नतीजा है।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख