अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप : सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत

Webdunia
गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (21:33 IST)
क्विंसटॉन। तीन बार का चैंपियन भारत शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा। भारत टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रहा है और उसने ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से हराया था।


टीम के ग्रुप चरण के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि गुरु राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम बांग्लादेश  को हराकर न सिर्फ अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी बल्कि देशवासियों को गणतंत्र दिवस का तोहफा भी देना चाहेगी।

टूर्नामेंट में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान पृथ्वी शॉ ने ग्रुप चरण में 94 और नाबाद 57 रन बनाए थे जबकि शुभम गिल भी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकुल रॉय तीन मैचों में अब तक 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।

भारत शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को रौंदकर पिछले वर्ष नवंबर में एशिया कप में मिली हार का बदला भी लेना चोहगा। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम भी टूर्नामेंट में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रही है और वह ग्रुप सी में दूसरे नंबर पर रही थी। बांग्लादेश  ने नामीबिया को 87 और कनाडा को 66 रन से हराने के बाद इंग्लैंड को कड़ी चुनौती दी थी।

कागजों पर बेशक भारत मजबूत दिखाई दे रहा हो लेकिन बांग्लादेश के प्रदर्शन को देखते हुए भारत को उसे हलके में लेने की गलती नहीं करनी होगी। भारत और बांग्लादेश में से जो टीम जीतेगा वह 30 जनवरी को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

अगला लेख