अंडर-19 विश्वकप : पोप के रिकॉर्ड 8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

Webdunia
मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (20:00 IST)
क्वींसटाउन। लेग स्पिनर लायड पोप ने अंडर-19 विश्वकप इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 35 रन पर आठ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 31 रन की रोमांचक जीत दिलाते हुए विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।


ऑस्ट्रेलियाई टीम 33.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई थी, लेकिन उसने अपने इस छोटे स्कोर का बखूबी बचाव करते हुए इंग्लैंड को 23.4 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया। लेग स्पिनर पोप ने रिकॉर्ड गेंदबाजी करते हुए 35 रन पर आठ विकेट लेकर इंग्लैंड को ध्वस्त कर दिया।

इंग्लैंड एक समय तीन विकेट पर 71 रन बनाकर सुखद स्थिति में था, लेकिन इसके बाद उसने 25 रन के अंतराल पर अपने सात विकेट गंवा दिए और उसकी पूरी टीम धराशायी हो गई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने विकेट पर टिकने का धैर्य नहीं दिखाया और पोप की लेग स्पिन के सामने अपने विकेट गंवाते चले गए।

पोप के इस जादुई स्पेल ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। इंग्लैंड के 96 रन के स्कोर में ओपनर टॉम बेंटन ने अकेले 53 गेंदों में 58 रन बनाए। जैक डेविस ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज़ दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी में भी कप्तान जेसन सांघा ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से एथन बेंबर, ढिल्लो पेनिंगटन और विल जैक्स ने तीन-तीन विकेट लिए।

वेस्टइंडीज़ प्लेट सेमीफाइनल में : भास्कर यादराम (53), एमेनुएल स्टीवर्ट (50) और नईम यंग (नाबाद 55) के अर्धशतकों से वेस्टइंडीज़ ने आयरलैंड को चार विकेट से हराकर प्लेट सेमीफाइनल में जगह बना ली। आयरलैंड ने नील रॉक की 91 रन की पारी से आठ विकेट पर 278 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन वेस्टइंडीज़ ने 48.2 ओवर में छह विकेट पर 281 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मोहम्मद आमिर ने फिर लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, यह अंतिम निर्णय

महिला टी20 : खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम का सामना अब वेस्टइंडीज से

टीम चयन में मुझको कर दिया जाता था अलग थलग, इस्तीफा देने के बाद गिलेस्पी ने किया खुलासा

शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर उठे सवाल, ECB ने लगाया बैन

AFG vs ZIM : दूसरे T20 मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 50 रनों से हराया

अगला लेख