क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती

Webdunia
सोमवार, 22 जनवरी 2018 (19:00 IST)
क्वींसटाउन। अंडर-19 विश्व कप में तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को यहां सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच को भारत से 100 रन से गंवाने के बाद लगतार दो जीतकर लय हासिल किया है तो वही इंग्लैंड ने ग्रुप चरण के तीनों मैच जीतकर शानदार फार्म में है।


मैच से पहले ट्रेनिग के दौरान दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी दिखी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जैसन सांघा ने कहा, ‘हम खुद पर ध्यान दे रहे है कि हमें कैसा क्रिकेट खेलना है। कल हम अपनी योजनाओं पर जीतने अच्छे तरीके से नियंत्रण करेंगे उतना ही अच्छा क्रिकेट खेलेंगे। हमने कुछ कमाल का प्रदर्शन किया है और टीम के बीच अच्छा तालमेल है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में 15 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभा सकते है। हमें पूरा भरोसा की टीम में जिस खिलाड़ी को भी मौका मिलेगा वह अपना 100 प्रतिशत देगा।’ इस बीच इंग्लैंड के कप्तान हैरी बूक भी टीम की समग्र संतुलन पर आत्मविश्वास से भरे दिखे और उम्मीद जताई कि विरोधी टीम को पस्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा, ‘जब तक हम सधी गेंदबाजी कर उन्हें खेलने पर मजबूर कर रहे हैं और नियमित अंतराल पर विकेट ले रहे हैं तब तक कोई कारण नहीं है कि हम उन्हें 100-150 के स्कोर पर आउट नहीं कर सकते।’ सुपरलीग के अन्य क्वार्टरफाइनल में 24 जनवरी को पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से, 25 जनवरी को अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से और 26 जनवरी को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख