मीम बनाने के बाद मिली मंजूरी, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उस्मान ख्वाजा अब होंगे भारत के लिए रवाना

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (12:28 IST)
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के वीजा को मंजूरी मिल गयी है और वह गुरुवार को भारत दौरे के लिये रवाना होंगे। क्रिकबज़ ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार बुधवार देर रात ख्वाजा के वीज़ा को मंजूरी मिलने में विलंब हुआ था, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) उन्हें भारत भेजने के लिये हरकत में आ गया।
 
क्रिकबज़ ने सीए सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में जन्मे ख्वाजा का वीज़ा निवेदन नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचाया गया। ख्वाजा को मंजूरी जारी करने के लिये विदेश मंत्रालय को कुछ समय चाहिए था। कुछ ही घंटे पहले कैनबरा में भारतीय उच्चायोग को नयी दिल्ली से एक संदेश मिला। इसे मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास को भेज दिया गया, जिसने तुरंत वीजा जारी कर दिया।
 
क्रिकबज़ ने कहा कि सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के वीज़ा निवेदन विदेश मंत्रालय के पास पहुंचाने की जरूरत नहीं पड़ी थी, हालांकि कुछ निवेदनों को नयी दिल्ली होकर गुज़रना ही होता है। जाहिर है कि ख्वाजा के वीजा कागजात पाकिस्तान में उनके जन्म के कारण दिल्ली भेजे गये थे। उल्लेखनीय है कि ख्वाजा ने पहले भी भारत का दौरा किया था और तब भी उन्हें वीजा संबंधी परेशानी हुई थी।
 
ख्वाजा अब टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ गुरुवार सुबह मेलबर्न से सीधे बेंगलुरु के लिये उड़ान भरेंगे। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली टीम के अन्य सदस्य पहले ही दो समूहों में ऑस्ट्रेलिया छोड़ चुके हैं। टीम नौ फरवरी को नागपुर में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले बेंगलुरु में चार-दिवसीय कैम्प में अभ्यास करेगी। इसके बाद अन्य तीन टेस्ट क्रमश: दिल्ली, धरमशाला और अहमदाबाद में खेले जायेंगे। भारत के लिये यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी।
 
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के वीजा में देरी के कारण वह बुधवार को टीम के अन्य सदस्यों के साथ भारत के लिये रवाना नहीं हो सके।ख्वाजा ने इस देरी पर मज़ाकिया अंदाज़ अपनाया और सोशल मीडिया पर एक मीम साझा करते हुए कहा, “अपने भारत वीज़ा का इंतज़ार करता हुआ मैं। ”
<

Me waiting for my Indian Visa like... #stranded #dontleaveme #standard #anytimenow https://t.co/pCGfagDyC1

— Usman Khawaja (@Uz_Khawaja) February 1, 2023 >
ख्वाजा ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण किया था, हालांकि पिछले दो सालों में उनका बल्ला जमकर बोला है। टेस्ट क्रिकेट में 47.83 की औसत रखने वाले ख्वाजा ने पिछले एक साल में 12 टेस्ट खेलकर 79.68 की औसत से 1275 रन बनाये हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 नाबाद रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा के शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें सोमवार को साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।
(एजेंसी)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल