उन्होंने कहा ,“मुझे यह बताते हुए बेहद प्रसंन्नता हो रही है कि अब मैं विश्व क्रिकेट में अपने अवसरों का भुना पाऊंगा, जहां मैं उस खेल से जुड़ पाऊंगा जिसे मैंने बहुत प्यार दिया है। यह मेरे लिए अलग चुनौती और अलग माहौल होगा। मुझे विश्वास है कि यह बतौर क्रिकेटर मेरी यात्रा में मेरी जिंदगी का नया अध्याय होगा। मैं अपनी सभी टीमों के साथियों को शुभकामनाएं देता हूं। इतनी सारी यादें देने के लिए शुक्रिया।”