वीनस की बर्टन्स पर संघर्षपूर्ण जीत

Webdunia
सोमवार, 26 मार्च 2018 (15:06 IST)
मियामी। तीन बार की चैंपियन वीनस विलियम्स ने रविवार को यहां 3 मैच प्वॉइंट बचाकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला मौजूदा चैंपियन योहाना कोंटा से होगा। विश्व में 8वीं रैंकिंग की वीनस ने नीदरलैंड्स की 29वीं रैंकिंग की किकी बर्टन्स को 5-7, 6- 3, 7-5 से हराया। पहले सेट में वीनस ने 5-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने 3 सेट प्वॉइंट गंवाए।

बर्टन्स ने लगातार 7 गेम जीतकर यह सेट अपने नाम किया। दूसरा सेट भी उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन वीनस वापसी करने में सफल रहीं। तीसरे सेट में 37 वर्षीय वीनस 1-4 से पीछे चल रही थीं। बर्टन्स 5-3 के स्कोर पर मैच के लिए सर्विस कर रही थीं लेकिन 2 मैच प्वॉइंट का फायदा उठाने में नाकाम रहीं।

अगले गेम में फिर से उन्हें मैच प्वॉइंट मिला लेकिन वीनस ने इसका बचाव करके आखिर में जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में कोंटा ने बेल्जियम की एलिस मार्टन्स को 6-2, 6-1 से हराया।  चौथी वरीयता प्राप्त येलिना स्वितलोना, मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन एलेना ओस्टापेंको और रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका पुइग भी अगले दौर में पहुंच गई हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख