विदर्भ बना ईरानी कप चैंपियन, जाफर मैन ऑफ द मैच

Webdunia
रविवार, 18 मार्च 2018 (18:44 IST)
नागपुर। रणजी चैंपियन विदर्भ ने यहां शेष भारत के खिलाफ नीरस ड्रॉ के रूप में छूटे ईरानी ट्रॉफी मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीता। अनुभवी वसीम जाफर मैन ऑफ द मैच रहे जिनकी 286 रन की पारी के बूते विदर्भ ने अपनी पहली पारी रिकॉर्ड सात विकेट पर 800 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

मैच के पांचवें दिन की शुरुआत शेष भारत ने छ: विकेट पर 236 रन से की। हनुमा विहारी (183) और हरफनमौला जयंत यादव (96) के बीच 216 रन की साझेदारी के बावजूद शेष भारत की टीम खेल के पांचवें और अंतिम दिन 390 रन पर सिमट गई। विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 410 रन की बढ़त मिली लेकिन उसने फालोऑन देने की बजाय दूसरी पारी शुरू की और जब अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ घोषित करने का फैसला किया तब उसने बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाए थे।

शेष भारत की पारी विहारी के इर्द-गिर्द घूमती रही। कल छ: विकेट 98 रन पर गंवाने बाद विहारी और जयंत ने 216 रन की साझेदारी की। पारी के 106वें ओवर में आदित्य सरवटे (97 रन पर तीन विकेट) ने जयंत को आउट कर विदर्भ को दिन की पहली सफलता दिलाई।

उनके आउट होने के बाद विहारी ने शाहबाज नदीम (15) के साथ 58 रन जोड़े। विहारी आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे जिनका विकेट भी सरवटे ने ही लिया। उन्होंने 327 गेंद की मैराथन पारी में 23 चौके और तीन छक्के लगाए। विदर्भ को चार सफलता मिली जिसमें सरवटे को तीन सफलता मिली जबकि एक अन्य विकेट उमेश यादव (72 रन पर दो विकेट) ने लिया। इससे पहले रजनीश गुरबानी ने कल चार विकेट लिए थे। जब मैच ड्रॉ समाप्त घोषित किया गया तब अक्षय वाडकर 50 रन पर और संजय रामास्वामी ने 27 रन पर खेल रहे थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख