वनडे श्रृंखला जीत के बाद कोहली ने दी टीम को सीख...

Webdunia
रविवार, 16 नवंबर 2014 (22:57 IST)
रांची। श्रीलंका को पांचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में हराकर श्रृंखला 5-0 से जीतने के बावजूद बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना तरीके से विकेट गंवाने से खफा भारत के शतकवीर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को क्रीज पर डटकर खेलना सीखना होगा।
कोहली ने तीन विकेट से पांचवां वनडे जीतने के बाद कहा ‘अक्षर पटेल ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने मेरी बात सुनी। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और गेंद पुरानी होने के कारण बल्लेबाजी मुश्किल हो गई थी। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे और हमें विकेट पर डटकर खेलना सीखना होगा।’ 
 
उन्होंने कहा ‘यदि आप दूसरों से कुछ अपेक्षा करते हैं तो खुद से शुरुआत करनी होगी। मैंने वही किया।’ उन्होंने कहा ‘श्रृंखला में कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली (पिछले मैच में 264 रन) और यह रिकॉर्ड जल्दी टूटने वाला नहीं है।’ उन्होंने इतने कम समय में भारत दौरे पर आने के लिए श्रीलंका को धन्यवाद भी दिया।

श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। मैथ्यूज ने कहा ‘हम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जबकि भारत ने अच्छा खेला। विकेट कठिन था लेकिन मैने और तिरिमन्ने ने अच्छी साझेदारी की। 287 का लक्ष्य कठिन था लेकिन कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी की।’ उन्होंने कहा ‘हमें जितनी जल्दी हो सके, इस हार को भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी करनी होगी।’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?