कपिल ने उड़ायी एंडरसन की खिल्ली, कहा हर जगह रन बना सकते हैं कोहली

Webdunia
मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (18:43 IST)
नई दिल्ली। विराट कोहली पर विवादास्पद बयान देने के लिए जेम्स एंडरसन को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने भारतीय टेस्ट कप्तान का जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने उन जैसा क्रिकेटर नहीं देखा है और यह स्टार बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में रन बना सकता है। एंडरसन ने यह कहकर विवाद को जन्म दे दिया था कि कोहली ने अधिकतर रन भारतीय परिस्थितियों में बनाए हैं और उनके अनुसार इससे उनकी कमजोरियां खुलकर सामने नहीं आ रही हैं। 
कपिल ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘विराट सभी परिस्थतियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वह अभी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। एक भारतीय को इस तरह से खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने उन जैसा क्रिकेटर नहीं देखा।’ उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि कोहली इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं और वह काले चश्मे पहनकर भी रन बना सकते हैं। इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 शतक लगाए हैं और तीनों प्रारूप में उनका औसत 50 से अधिक है। 
 
 
कपिल से पूछा गया कि क्या कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और क्या वह अपने समकालीन जो रूट और स्टीव स्मिथ से बेहतर हैं? उन्होंने कहा, ‘मैं यही कह सकता हूं कि विराट का रिकॉर्ड देख लीजिए। सारी कहानी उनके रिकॉर्ड बयां कर देते हैं। रिकार्ड से पता चलता है कि वह अभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।’ 
 
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि कोहली की कप्तानी का आकलन करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी भले ही उन्होंने लगातार पांच श्रृंखलाएं जीती है। उन्होंने कहा, ‘यह काफी जल्दी होगी। अभी उन्हें लंबी राह तय करनी होगी।’ कपिल देव ने स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के प्रयासों की भी तारीफ की, जिन्होंने कोहली के साथ भारत की हाल की सफलताओं में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘वह बेहतरीन गेंदबाज हैं। वह मेरा या किसी और का रिकॉर्ड तोड़े इससे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि वह अन्य के लिए क्या लक्ष्य तय करते हैं।’ 
 
पूर्व भारतीय कोच मदनलाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने भी कोहली की तारीफ की और साथ ही पांच मैचों की वर्तमान श्रृंखला में इंग्लैंड की नाकामी पर भी हैरानी जतायी। मदनलाल ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड के प्रदर्शन से थोड़ा हैरान हूं। उन्होंने बहुत बेकार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो बार टॉस जीता लेकिन वह अपनी क्षमता का 30 प्रतिशत भी प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत ने पूरी तरह से उन्हें चारों खाने चित कर दिया।’ 
 
कोहली के बारे में उन्होंने कहा, ‘उसने टीम में नया जुनून पैदा कर दिया है और सभी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भर दिया है। एक कप्तान खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्वास भर सकता है और उसने ऐसा किया है। उसकी बल्लेबाजी फार्म असाधारण है। एंडरसन जैसे लोगों को जो कहना है उन्हें कहने दो इससे कोई अंतर नहीं पड़ता। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख