कोहली रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, भुवनेश्वर टॉप टेन में

Webdunia
सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (12:07 IST)
दुबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के जरिए फॉर्म में लौटे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में फिर दूसरे स्थान पर काबिज हो गए जबकि स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं।

कोहली ने आखिरी मैच में 127 समेत कुल 191 रन बनाए। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती। कोहली ने रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को तीसरे नंबर पर धकेला जबकि शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के ही एबी डिविलियर्स हैं।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 6ठे नंबर पर बने हुए हैं जबकि शिखर धवन 1 पायदान खिसककर 8वें स्थान पर आ गए हैं। सुरेश रैना 3 पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भुवनेश्वर ने श्रृंखला में सिर्फ 2 विकेट लिए लेकिन वे 7 पायदान चढ़कर 7वें स्थान पर पहुंच गए। रवीन्द्र जडेजा 5वें स्थान से 1 पायदान नीचे आ गए हैं।

श्रृंखला में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 5 पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर आ गए हैं।

टीम रैंकिंग में भारत 113 अंक लेकर दक्षिण अफ्रीका के समान दूसरे स्थान पर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के पास हालांकि ऑस्ट्रेलिया (114) को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर कब्जा करने का मौका है चूंकि उसे बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलना है।

श्रृंखला 3-0 से जीतने पर दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से 1 रेटिंग अंक आगे पहुंच जाएगा। दूसरी ओर अगर न्यूजीलैंड श्रृंखला जीतता है तो पाकिस्तान को पछाड़कर 6ठे स्थान पर पहुंच जाएगा। फिलहाल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के 98 रेटिंग अंक है लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर न्यूजीलैंड 7वें स्थान पर है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाज हैं जिनमें डिविलियर्स और अमला के अलावा किंटोन डिकाक (नौवें) और फाफ डु प्लेसिस (11वें) शामिल हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया