विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

Webdunia
शनिवार, 13 दिसंबर 2014 (18:56 IST)
एडिलेड। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़कर शनिवार को कई रिकॉर्ड अपने नाम लिखवाए। 
कोहली ने 141 रन बनाए जो उनका टेस्ट मैचों में सर्वोच्च स्कोर है। यह उनका कुल आठवां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा शतक है। उन्होंने पहली पारी में 115 रन बनाए थे। वे कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट मैच में ही दो शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 
 
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में 123 और नाबाद 109 रन बनाए। कोहली के शतकीय प्रयास के बावजूद भारत मैच हार गया। इस तरह से वे पहले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 
 
वह विजय हजारे और सुनील गावस्कर के बाद तीसरे भारतीय और विश्व में कुल दसवें बल्लेबाज हैं जिनके मैच में दो शतक के बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले कोहली छठे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ, वाली हैमंड और डेनिस काम्पटन, भारत के विजय हजारे और वेस्टइंडीज के रोहन कन्हाई ने यह कारनामा किया था। 
 
नाथन लियोन ने मैच में 286 रन देकर 12 विकेट लिए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने पहली बार किसी मैच में दस या इससे अधिक विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट मैचों में पहली बार मैन ऑफ द मैच हासिल किया। 
 
मुरली विजय 99 रन पर पगबाधा आउट होने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 1994 में बेंगलुरु में पगबाधा आउट होने के कारण एक रन से शतक से चूक गए थे। विजय अपने करियर में तीसरी बार नर्वस नाइंटीज के शिकार बने। (भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया