तीसरे नंबर पर सहज महसूस करता हूं : कोहली

Webdunia
शनिवार, 24 अक्टूबर 2015 (20:34 IST)
मुंबई। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं क्योंकि वह इस क्रम पर सहज महसूस करते हैं।
 
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें मैच से पहले कहा, 'मैं तीसरे नंबर पर सहज महसूस करता हूं क्योंकि मैने वहां काफी क्रिकेट खेली है। मुझे पता है कि चौथे नंबर पर मेरा अच्छा रिकॉर्ड है लेकिन मैने वहां सिर्फ 35 मैच खेले हैं जबकि बाकी 120 मैच तीसरे नंबर पर ही खेले हैं। वही पर मुझे महसूस हुआ कि मेरा खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर का है।'
 
उन्होंने कहा, 'मैं तीसरे नंबर पर आत्मविश्वास महसूस करता हूं जहां से मैं पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकता हूं।'

चौथे मैच में तीसरे नंबर पर उतरकर 138 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने कहा, 'यदि मैं तीसरे नंबर पर उतरता हूं तो खेल के विश्लेषण का पूरा मौका रहता है। मुझे यकीन रहता है कि मैं खेल पर बेहतर नियंत्रण कर सकता हूं।'
 
मुंबई मैच में निर्णायक पहलू क्या होगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है तो गर्मी से जूझना अहम होगा। हमने राजकोट और चेन्नई में खेला और अब मुंबई में हैं। यह हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है।'
 
उन्होंने कहा कि यह काफी व्यस्त श्रृंखला रही है। एक जगह खेलना और फिर दूसरी जगह जाकर खेलना शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा है। यह बड़ा मैच है और हर किसी के जेहन में यही चल रहा होगा। शारीरिक चुनौती अहम पहलू है। (भाषा) 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य