पाकिस्तान पर जीत के बाद विराट कोहली ने टीम को 10 में से 9 अंक क्यों दिए?

Webdunia
सोमवार, 5 जून 2017 (08:46 IST)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की लेकिन साथ ही उन्होंने क्षेत्ररक्षण में सुधार करने पर भी जोर दिया।
 
भारत ने 48 ओवर में तीन विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद वर्षा बाधित मुकाबले में पाकिस्तान को 33.4 ओवर में 164 रन पर ढेर कर 124 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
 
विराट ने मैच समाप्ति के बाद कहा, 'हमने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। इसके लिए मैं टीम को 10 में से 9 अंक दूंगा, लेकिन क्षेत्ररक्षण में हम आज छह अंक के बराबर ही थे। टूर्नामेंट में मजबूत टीमों के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए हमें अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा।' भारतीय फील्डरों ने इस महामुकाबले में कम से कम तीन आसान कैच टपकाए।'
 
मैच में भारत के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके। रोहित शर्मा (91), कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81), शिखर धवन (68) और मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह (53) ने बेहतरीन पारी खेली जिसकी बदौलत भारत तीन विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा।
 
विराट ने अपने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'शिखर और रोहित ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। पिछली बार हम जब यहां खिताब जीते थे तो हमारे ओपनरों ने अहम योगदान दिया था। रोहित ने कुछ समय लिया लेकिन वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल से अलग है।'
 
भारतीय कप्तान ने कहा, 'शिखर के अलावा युवराज भी काफी अच्छी लय में थे और उनके सामने मैं क्लब क्रिकेटर लग रहा था। आखिरी ओवर में हार्दिक का प्रदर्शन भी कमाल का था। निश्चित रूप से इस जीत से टीम का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।'
 
वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने हार पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अंतिम आठ ओवरों ने हमें मैच से दूर कर दिया। सरफराज ने कहा, '40 ओवर के बाद भी हम मैच में थे। लेकिन अंतिम आठ ओवर में हमने मौका गंवा दिया। इसका श्रेय भारतीय बल्लेबाजों को जाता है जिन्होंने अंतिम आठ ओवर में 124 रन बनाए और वहीं लय भारत के पास चली गई।' (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख