कोहली ने दक्षिण अफ्रीका पर इस विराट विजय का श्रेय दिया इन्हें

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2017 (07:58 IST)
लंदन। दक्षिण अफ्रीका पर चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट पाने वाली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने वाकई लाजवाब प्रदर्शन किया और टीम के लिए मजबूत आधार तैयार किया। 
 
श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में बेहद लचर प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने इस मैच में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के मजबूत समझे जाने वाले बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए उन्हें मात्र 191 रनों पर थाम लिया और बाद में 2 विकेट पर यह लक्ष्य हासिल करते हुए सेमीफाइनल की राह तय की। 
 
टीम की इस 'विराट' जीत से उत्साहित कप्तान विराट ने मैच के बाद कहा कि हमारे लिए मैच में सब कुछ ठीकठाक रहा। हमने टॉस जीता। विकेट पिछले मैच से कुछ भी अलग नहीं था और बल्लेबाजी के लिए आदर्श था। हमारे गेंदबाजों ने क्षेत्ररक्षकों के अपार समर्थन के बीच जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को बांधे रखा और अंतत: उन्हें कम स्कोर पर समेट दिया।
 
कप्तान ने कहा कि पिछले मैच में दिशा से भटके गेंदबाजों ने इस मैच में वापसी करते हुए अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। क्षेत्ररक्षकों ने भी चपलता दिखाते हुए गेंदबाजों के लिए अवसर पैदा किया। हमें मैच में बहुत से अवसर मिले जिनमें से अधिकतर को हम भुनाने में सफल रहे। हमारे लिए सबसे अच्छी बात रही कि हम विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को सस्ते में निपटाने में सफल रहे।

दिग्गज बल्लेबाज विराट ने टूर्नामेंट में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ओपनर शिखर धवन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'गेंदबाजों ने टीम के लिए जो बेहतरीन आधार रखा था उस पर शिखर ने शानदार तरीके से चलकर जीत की मंजिल तय की। हमें उम्मीद है कि वह आगे के मैचों में भी इसी लय को जारी रखेंगे।" शिखर ने मैच में शानदार 78 रनों की पारी खेली थी।
 
उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम पर बड़ी जीत हासिल करने से निश्चित रूप से हमारा मनोबल बढ़ा है। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच की हार से खिलाड़ियों ने बहुत कुछ सीखा है। हम फिर से जीत की पटरी पर लौट आए हैं और इस क्रम को आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।'
 
मैच में 28 रन देकर दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'यह हमारे लिए बेहद अहम मुकाबला था। हमें इसमें संयमित होकर और योजनाबद्ध होकर खेलने की जरूरत थी। हमने ऐसा किया और एक यादगार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे।'
 
बुमराह ने कहा, 'मैं अपने योगदान से संतुष्ट हूं। मैचों में गेंद को ज्यादा स्विंग नहीं मिल रही थी। ऐसे में मैंने सही लाइनलेंथ में गेंद फेंकने और बल्लेबाजों को ज्यादा रूम न देने की योजना बनाई थी। हमारे लिए टॉस जीतना भी अच्छा रहा। यहां पर लक्ष्य हासिल कर ज्यादा आसान है।' (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख