महिला खिलाड़ियों से मिले विराट

Webdunia
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (16:53 IST)
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से मुलाकात की।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा वनडे गुरुवार रात खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने 21 रन से जीत दर्ज की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विराट के साथ महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
 
चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैदान पर विराट के साथ हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना दिखाई दे रही हैं। इस वर्ष ब्रिटेन में हुए आईसीसी महिला विश्व कप में उपविजेता रही भारतीय टीम को उसके प्रदर्शन के लिए काफी सराहा गया था और ये दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा थीं। 
 
इन तस्वीरों में विराट अपनी टीम जर्सी में दिखाई दे रहे हैं जबकि महिला क्रिकेटर सामान्य कपड़ों में हैं। कप्तान ने सभी से हाथ मिलाए और उनसे कुछ देर बातें भी कीं। स्टार खिलाड़ी से मुलाकात के दौरान महिला खिलाड़ी काफी प्रसन्न दिखाई दीं। 
 
गौरतलब है कि जब महिला खिलाड़ी विश्व कप फाइनल में पहुंची थीं तब भी विराट सहित अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए वीडियो संदेश भेजे थे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख