ह्यूज ने कहा, कोहली के खिलाफ दबकर नहीं खेल सकते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 21 नवंबर 2018 (13:03 IST)
सिडनी। पूर्व कप्तान किम ह्यूज का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान विराट कोहली से निपटते हुए दबकर नहीं रह सकते और उन्हें दुनिया के इस शीर्ष बल्लेबाज को कड़ी टक्कर देनी होगी।


दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने मैदान पर थोड़ा नरम रुख अपनाया है। स्वतंत्र समीक्षा में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करने का माहौल तैयार करने का दोषी ठहराया गया, जिसके कारण केपटाउन की कुख्यात घटना हुई। ह्यूज को हालांकि भारतीय कप्तान कोहली के साथ मामूली शाब्दिक जंग में कुछ गलत नजर नहीं आता।

सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने ह्यूज के हवाले से कहा, आप दबकर नहीं रहना चाहते। यह कोहली के खिलाफ नस्ली टिप्पणी या इस तरह की कुछ चीज नहीं है लेकिन उन्‍हें घूरकर देखा जा सकता है या कुछ शाब्दिक बाण, यह ऑस्ट्रेलिया का तरीका है।

उन्होंने कहा, अगर कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं हैं तो शीर्ष दो या तीन में शामिल हैं, मुझे लगता है कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। जब दुनिया में एक अरब 20 करोड़ लोग आपका समर्थन कर रहे हों और आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हों तो दबाव होता है। ह्यूज ने कहा कि अगर दबाव में डाला जाए तो कोहली को कमजोर किया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख