धोनी के रिकॉर्ड पर कोहली की नजर, 2 टेस्ट मैच जीतकर बन सकते हैं नंबर 1

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 अगस्त 2019 (23:32 IST)
एंटीगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास सुनहरा मौका होगा, जब वे जीत दर्ज करके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लें। यही नहीं, उनके पास यह भी मौका रहेगा, जब वे टीम इंडिया के नंबर 1 कप्तान बन जाएं।
 
अब तक टीम इंडिया के बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 टेस्ट मैचों में से 27 मैच जीते हैं जबकि विराट की कप्तानी में भारत ने 46 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 26 जीते हैं। 
 
यानी 27वां टेस्ट मैच जीतते ही विराट कोहली धोनी की बराबरी कर लेंगे और 30 अगस्त से किंग्स्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को भी भारत ने जीत लिया तो वे सबसे सफल कप्तान बनने का ताज अपने सिर बांध लेंगे। 
 
धोनी और विराट के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट मैचों में 21 टेस्ट जीते थे।
वैसे दुनिया में सबसे सफल कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ का रिकॉर्ड अब तक काम है।
 
स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका सबसे सफल टेस्ट टीम रही है, जिसने 109 मैचों में 53 टेस्ट मैच जीते थे। स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर काबिज हैं, जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 48 टेस्ट जीते। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख