कोहली बेहतरीन और बड़े दिल वाला खिलाड़ी : डिविलियर्स

Webdunia
शनिवार, 10 जून 2017 (22:36 IST)
लंदन। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक अच्छा और बड़े दिल वाला इंसान करार दिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंन्स ट्रॉफी में कल होने वाले महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर डिविलियर्स ने पत्रकारों से कहा कि मेरी उनके (कोहली) बारे में राय बहुत सरल है।

उन्होंने कहा कि वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं। हम पिछले कुछ वर्षों से बेंगलूर के लिए साथ में खेलते रहे हैं। मैदान के बाद मैं उनका और अधिक सम्मान करता हूं। वह एक अच्छा और बड़े दिल वाला इंसान है। वह जिस तरह से क्रिकेट खेलता है वह मुझे पसंद है।
 
उन्होंने कहा कि वे बहुत प्रतिस्पर्धी है। वह हमेशा शीर्ष पर रहना चाहता है। मैं भी अपनी क्रिकेट के साथ ऐसा रवैया अपनाता हूं। मैं टीम की जीत में योगदान देना चाहता हूं। वह शीर्ष स्तर का खिलाड़ी है। जब वह लय में होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि उनकी रणनीति कोहली को पारी के शुरू में ही आउट करना है। 
 
उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी रणनीति किसी भी अन्य विश्वस्तरीय बल्लेबाज की तरह उन्हें भी उनकी पारी के शुरू में ही आउट करना होगा। अगर आप उसे जल्दी आउट नहीं कर पाए तो वह नुकसान पहुंचा सकता है। वह आपको वास्तव में नुकसान पहुंचा सकता है। आपकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकता है और आपसे मैच छीन सकता है।  
 
डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कल आर. अश्विन खेलेंगे क्योंकि उनकी लाइनअप में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि यह असल में परिस्थितियों पर निर्भर करता है। मुझे कल उसके अंतिम एकादश में शामिल होने की उम्मीद है और हम इसके लिए तैयार हैं। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख