हरभजन की बेटी हिनाया ने जब नोंची विराट कोहली की दाढ़ी

Webdunia
दाढ़ी से खेलती हुई हिनाया की सेल्फी लेते हुए विराट कोहली 
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आज हरभजन सिंह की बेटी हिनाया की एक मजेदार तस्वीर सुर्खियों में रही, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की दाढ़ी नोंच रही है। विराट कोहली भी इस बच्ची के साथ खूब मजाक करते हुए सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। 
 
इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में खराब प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली मैदान पर भले ही कितने ही निराश दिखाई देते हों और खिलाड़ियों के निहायत दोयम दर्जे के प्रदर्शन से उनकी आंखे गुस्से में लाल होती हों लेकिन मैदान के बाहर वह किस तरह जिंदादिल और खुशमिजाज़ रहते हैं, इसका सबूत भज्जी की बेटी के साथ खिंचाई हुई सेल्फी गवाह बनी। 
 
सोशल मीडिया पर लगातार छाए रहने वाले भारतीय कप्तान ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर ऑफ स्पिनर हरभजन की बेटी हिनाया के साथ अपनी खूबसूरत सेल्फी साझा की जो उनके प्रशंसकों को भी काफी पसंद आई। इस तस्वीर के जरिए ही सही, विराट कुछ देर तक आईपीएल के तनाव से पूरी तरह दूर नजर आए। 
 
28 साल के स्टार खिलाड़ी विराट कंधे की चोट के कारण बेंगलुरू के लिए शुरूआती कुछ मैचों से बाहर रहे थे और फिलहाल अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है। विराट की टीम बेंगलुरू आईपीएल में लगातार मैच हारने के बाद प्लेआफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। 
 
विराट ने अपनी सेल्फी के साथ साथ कैप्शन में लिखा 'बेबी हिनाया मेरी दाढ़ी में कुछ ढूंढने की कोशिश कर रही है और मैं सोच रहा हूं कि कैसे कोई इतना खूबसूरत और प्यारा हो सकता है। हरभजन और गीता को यह भगवान का तोहफा है।' 
हालांकि विराट का बच्चों के लिए यह प्यार कोई नई बात नहीं है। स्टार क्रिकेटर ने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ भी एक सेल्फी साझा की थी, जिसमें जीवा उनके फोन के साथ खेल रही थी। विराट की जीवा के साथ तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
        
फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफार्म पर विराट अपनी अलग अलग तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं और सोशल साइटों पर उनके प्रशंसकों की संख्या भी बड़े पैमाने पर है। हरभजन सिंह भले ही टीम इंडिया के हिस्सा नहीं हैं लेकिन आईपीएल 10 में वे मुंबई इंडियंस की तरफ से मैदान पर नजर आते हैं।
 
हरभजन सिंह के रिश्ते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मधुर रहे हैं। यही कारण है कि उनकी बेटी हिनाया को सभी क्रिकेटर बहुत प्यार करते हैं। भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी हिनाया को मुंबई में एक मैच के बाद खूब दुलार किया। 


हरभजन सिंह का विवाह गीता बतरा से हुआ था। इनकी बेटी हिनाया का जन्म जुलाई 2016 को लंदन में हुआ। गीता और हरभजन लंबे समय तक लंदन में ही रहे लेकिन आईपीएल खेलने के लिए हरभजन पिछले साल दिसम्बर में ही भारत लौटे हैं। (वेबदुनिया/एजेंसी)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

अगला लेख