Virat Kohli की ब्रांड वैल्यू 1691 करोड़ रुपए, शाहरुख-सलमान समेत सभी दिग्गज पीछे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (21:23 IST)
देश ही नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर भी एक के बाद एक नए रिकॉर्ड स्थापित करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रुतबा देश के अन्य क्रिकेटरों से ही नहीं बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) के नामचीन सितारों से भी कहीं ऊंचा हो गया है। ब्रांड वैल्यू (brand value) के मामले विराट लगातार तीसरे बरस भी शीर्ष स्थान पर आसीन हैं और उन्होंने कई दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ा है।
 
अमेरिका स्थित ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स ने बुधवार को जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान ने बॉलीवुड के कई सूरमा अभिनेताओं को पछाड़ा है। वे ब्रांड वैल्यू के मामले में अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह के अलावा इस समय सबसे चर्चित अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से भी आगे निकल गए हैं।
 
यही नहीं, ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स की नई सूची में विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू टीम इंडिया के ही सूरमा बल्लेबाज रोहित शर्मा से दस गुना अधिक है और गत वर्ष 39 फीसदी बढ़कर 1691 करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंच गई है।
 
विराट कोहली और दूसरे भारतीय क्रिकेटरों में कितनी बड़ी खाई है, इसका अंदाज आप यहीं से लगा सकते हैं कि जहां विराट 1691 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू पर काबिज हैं तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ब्रांड वैल्यू 293 करोड़ रुपए, सचिन तेंदुलकर की 179 करोड़ रुपए और रोहित शर्मा की 164 करोड़ रुपए है।
ओवरऑल ब्रांड वैल्यू में विराट के बाद दूसरे स्थान पर बॉलीवुड के कुमार (अक्षर कुमार) हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 744 करोड़ रुपए, दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह की समान रूप से 665 करोड़ रुपए है। ये दोनों संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं जबकि शाहरुख खान 470 करोड़ के साथ चौथे, सलमान खान 397 करोड़ के साथ पांचवें, आलिया भट्‍ट 326 करोड़ के साथ छठे और अमिताभ बच्चन की 300 करोड़ के सात सातवें स्थान पर हैं। 
 
अन्य बॉलीवुड कलाकारों की बात करें तो आयुष्मान खुराना की 287 करोड़, ऋतिक रोशन की 277 करोड़, वरुण धवन 251 करोड़, प्रियंका चोपड़ा की 230 करोड़, रनबीर कपूर की 193 करोड़, आमिर खान की 178 करोड़, टाइगर श्रॉफ की 172 करोड़, अनुष्का शर्मा की 170 करोड़ और करीना कपूर की ब्रांड वैल्यू 169 करोड़ रुपए आंकी गई है।
 
क्यों विराट की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है : विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से अपना कद इतना ऊंचा कर लिया है कि दूसरी सैलिब्रिटी बौनी नजर आती हैं, फिर क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी हो या बॉलीवुड के अक्षय कुमार। अक्षय भले ही एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में देते हों लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू और विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में जमीन-आसमान का फर्क है। 
विराट कोहली का क्रिकेट करियर : 31 वर्षीय विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में कुल 21 हजार 839 रन बनाए हैं। उन्होंने 84 टेस्ट की 141 पारियों में 7202 रन बनाए, जिसमें 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। 
 
विराट ने 246 वनडे की 237 पारियों में 11 हजार 843 रन बनाए, जिसमें 43 शतक के अलावा 58 अर्धशतक हैं। उन्होंने 81 टी20 मैचों की 76 पारियों में 2794 रन ठोंके, जिसमें 24 अर्धशतक हैं। सहज रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट का ग्राफ कितना ऊंचा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया में 2 BGT जीतने वाले कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी यह सलाह

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

अगला लेख