आईपीएल-8 के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी हैं विराट

Webdunia
मंगलवार, 19 मई 2015 (18:51 IST)
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी प्रेमिका अनुष्का शर्मा से मिलने को लेकर तमाम विवादों में घिरे होने के बावजूद क्रिकेटप्रेमियों के लिये आईपीएल-8 के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी बने हुए हैं।
मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एप निम्बज ने ‘पल्स ऑफ द नेशन’ के नाम से एक सर्वे कराया है जिसमें पूरे देश भर से करीब 23 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आईपीएल की सबसे सफल टीम और दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स भले ही लीग मैचों के बाद अंकतालिका में शीर्ष पर रही लेकिन 37 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इस बार का खिताब राजस्थान रॉयल्स के नाम होगा जो पहले संस्करण का विजेता रहा था।
 
आरसीबी के कप्तान विराट इस सर्वे में सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी के लिए 47 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद हैं और क्रिकेटप्रेमी उनके आक्रामक खेल, शानदार हेयर स्टाइल और मैदान पर छा जाने की शैली के मुरीद हैं। अब तक 14 मैचों में कुल 481 रन बनाने वाले विराट की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
 
हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर के बारे में अजिंक्या रहाणे क्रिकेटप्रेमियों की पहली पसंद हैं और 42 प्रतिशत लोग उनके सिर ‘ओरैंज कैप’ सजते देखना चाहते हैं।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले भारतीय स्टार गेंदबाज आशीष नेहरा और ड्वेन ब्रावो के बीच पर्पल कैप को लेकर कांटे की टक्कर है और 37 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ब्रावो ही आईपीएल-8 के सर्वाधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर होंगे।
 
वहीं नेहरा 32 प्रतिशत लोगों की पसंद बने हुए हैं। ब्रावो 14 मैचों में 20 विकेट लेकर शीर्ष गेंदबाज हैं जबकि नेहरा ने 13 मैचों में 18 विकेट झटके हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं। वहीं कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद हैं और 43 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आईपीएल-8 में सबसे बेहतरीन क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ इसी स्टेडियम में देखी जाती है।
 
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया