अब विराट कोहली नहीं रहे टॉप 10 टी-20 बल्लेबाज, खिसके 11वीं रैंक पर

Webdunia
बुधवार, 24 नवंबर 2021 (19:43 IST)
टी-20 विश्वकप के बाद विराट कोहली लगातार टी-20 रैंकिंग में गिर रहे थे। पिछले हफ्ते वह 698 अंको के साथ 8वीं रैंक पर थे लेकिन अब वह टॉप 10 टी-20 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं।

विराट कोहली के लिए टी-20 विश्वकप कप्तान ही नहीं बतौर बल्लेबाज भी खासा अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ तो वह बल्लेबाजी करने ही नहीं उतरे।

यही कारण रहा कि वह टी-20 के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर हो गए। वह अब 657 अंको के साथ 11वी रैंक पर खड़े हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है।

कोहली ने टी-20 ने बनाए हैं 29 अर्धशतक

बतौर कप्तान टी-20 रन बनाने के मामले में वह कोहली भारतीय कप्तान हैं। 1570 रनों के साथ वह भारत के पहले और दुनिया के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले टी-20 कप्तान हैं। कप्तान के रूप में सबसे तेज एक हजार टी-20 रन बनाने की उपलब्धि भी उनके नाम है, जो उन्होंने सिर्फ 30 पारियों में हासिल की है। एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 94 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 अर्धशतकों के साथ 3227 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में 152 रन बनाये जिससे उनकी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ और 13वें स्थान से वह शीर्ष 10 में पहुंच गये।

मार्टिन गुप्टिल ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में दो अर्धशतकों की बदौलत 152 रन बनाए थे। इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह दूसरे स्थान पर थे। उनसे ज्यादा सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 159 रन बनाए थे।

गुप्टिल ने रनों के लिहाज से भी हाल ही में कोहली को पछाड़ा था

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने रांची में खेले गए दूसरे टी-20 में विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3248 रन बना लिए थे और वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह अब विराट और रोहित शर्मा दोनों से ही आगे हो गए थे।

मार्टिन गुप्टिल को विराट कोहली से आगे निकलने के लिए 11 रनों की ही जरूरत थी जो उन्होंने आसानी से पार कर ली थी।

गुप्टिल के 111 मैच में 3248 रन हो गये हैं जबकि कोहली के नाम 95 मैचों में 3227 रन हैं। गुप्टिल का औसत 30 से थोड़ा ज्यादा का है जबकि कोहली उनसे इस मामले में कहीं आगे हैं जिनका औसत 52 का है। रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

गुप्टिल से पीछे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली 3227 रन, रोहित शर्मा 3086 रन, ऑस्ट्रेलिया के ऐरन फिंच 2608 रन और आयरिश सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 2570 रन बना चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

अगला लेख