100वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिए विराट कोहली बहा रहे हैं जमकर पसीना (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 2 मार्च 2022 (17:39 IST)
अपने एतिहासिक टेस्ट को यादगार बनान के लिए विराट कोहली जुट गए हैं। इसका एक कारण भी है। विराट कोहली नहीं चाहते हाल में जैसे उन्होंने टेस्ट की पारियां खेली वैसे ही पारी मोहाली के स्टे़डियम में दर्शकों के सामने दिखे। यही कारण है कि वह पूरी एकाग्रता के साथ नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिखे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट कोहली स्पिन के अभ्यास के साथ साथ तेज गेंदबाजी का भी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं। उनको जसप्रीत बुमराह ने तो गेंदबाजी की ही साथ ही में एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भी गेंदबाजी की।
Koo App
हालांकि जिस बात का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह है विराट कोहली का शतक जो 2 साल से नहीं आया है। 100वें टेस्ट में अगर इस इंतजार को विराट कोहली खत्म कर देते हैं तो इस एतिहासिक क्षण को वह और ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

गौरतलब है कि कोलकाता के इडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में दिन रात्रि के टेस्ट में अपना आखिरी शतक (किसी भी प्रारुप में) जड़ चुके विराट कोहली लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन पारी के जादुई आंकड़े पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100 वें टेस्ट में नहीं बनया है शतक

इस शतक के इंतजार को ज्यादा बढ़ाने वाला एक आंकड़ा भी है। अभी तक 100वें टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका है। कुल 9 विदेशी बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है। रिकी पोंटिंग ने तो 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। जो रूट के नाम सौंवे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। अगर कोहली मोहाली में शतक लगा देत हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक लगाया।
Koo App
इससे भारत को फायदा भी हो सकता है क्योंकि 100वें टेस्ट में जिस बल्लेबाज ने शतक ठोका है। उसकी टीम आज तक टेस्ट नहीं हारी है।

विराट कोहली ऐसे 71वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे जो अपना 100वां टेस्ट खेलेगा। इसके अलावा इस मैच की अंतिम 11 में शामिल होने के बाद वह 12वें सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वह पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ कर यह उपलब्धि अपने नाम करेंगे।

2011 में अपने टेस्ट करियर की शरुआत कर चुके विराट कोहली 99 टेस्ट मैचों में अब तक 50 की औसत से 7962 रन बना चुके हैं। इसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है 254 रन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख