WTC फाइनल से पहले विराट कोहली ने कर दी ये 3 बड़ी गलतियां

Webdunia
शुक्रवार, 18 जून 2021 (14:26 IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ऐतिहासिक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के शुरु होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। दोनों टीमें बस इस मैच को अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए जीतकर इतिहास रचना चाहेंगी। लेकिन इस मैच के शुरु होने से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी गलती की है, जिसका फायदा केन विलियमसन उठा सकते हैं।
 
 
दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि विराट कोहली ने मैच शुरु होने के एक दिन पहले गुरुवार को ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। जबिक न्यूजीलैंड ने ऐसा नहीं किया और वह टॉस होने के बाद प्लेइंग इलेवन बताएंगे। तो अब ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की विराट ने मैच से पहले कीवी टीम के सामने अपने सारे पत्ते खोलकर रख दिए हैं, जिसका अब उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। 

<

NEWS

Here's #TeamIndia's Playing XI for the #WTC21 Final pic.twitter.com/DiOBAzf88h

— BCCI (@BCCI) June 17, 2021 >
 
प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने के साथ ही ये तीन गलतियां कर बैठे कप्तान कोहली-

विहारी की जगह अश्विन को चुनना



यदि आप गौर करें, तो भारत की अंतिम ग्यारह में रविंद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो स्पिनर्स को खिलाया है, जबकि यहां पर अश्विन के स्थान पर हुनमा विहारी को मौका दिया जा सकता था। दरअसल, विहारी पिछले दो महीनों से इंग्लैंड में है और उन्होंने वहां पर काउंटी क्रिकेट में भी शिरकत की थी। साथ ही इस बात में भी कोई शक नहीं है कि वह काउंटी में स्विंग को परखने में सफल हुए होंगे।

विहारी एक पार्टटाइम स्पिन गेंदबाज का भी किरदार अदा कर सकते थे और उनके अंतिम ग्यारह में शामिल होने से एक अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प भी टीम के साथ जुड़ जाता।

 
मौसम का अंदाजा होने के बाद भी दो स्पिनर



सिर्फ हनुमा विहारी के एंगल से ही नहीं बल्कि दो स्पिन गेंदबाजों को खिलाना वाकई में कप्तान विराट कोहली द्वारा एक बड़ी गलती साबित हो सकता है। दरअसल, यह बात सभी अच्छे से जानते हैं कि साउथम्प्टन का मौसम 18 से 22 जून के बीच बारिश और बादलों से घिरा हुआ होने वाला है और इंग्लैंड की कंडीशन में ऐसे मौसम में हमेशा तेज गेंदबाजों की चांदी मानी जाती है।

ऐसे में शायद अश्विन और जडेजा दोनों को एक साथ खिलाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। मौसम और परिस्तिथियों को ध्यान में रखते हुए कोहली और टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते थे।

 
मैन इन फॉर्म को किया गया नजरंदाज



टीम घोषित करने के साथ ही कप्तान विराट कोहली की तीसरी बड़ी गलती यह रही कि उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्थान पर इशांत शर्मा को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले सिराज ने लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन कर सभी को खासा प्रभावित किया था लेकिन उसके बाद भी उनको ड्रॉप किया गया।

इस बात में कोई शक नहीं है कि इशांत शर्मा अनुभवी है और उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है लेकिन सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली सफलता का फायदा आईपीएल-14 में भी उठाया था और वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार और स्विंग दोनों से खासा परेशान कर सकते थे। सबसे खास बात कीवी टीम ने अभी तक उनका सामना भी नहीं किया था, जो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता था।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

IPL 2024 में अब तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं MS Dhoni धोनी, 8 मैचों में ठोके हैं 90 रन

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

घरेलू काम से लेकर अंपायरिंग तक, आशुतोष शर्मा ने IPL से पहले किए यह काम

8वीं तक की पढ़ाई, क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं फिर भी बिहार के एक आदमी ने जीते 1.5 करोड़ रूपए

IPL टीम बनाने को लेकर अपने दोस्त की हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार