विराट कोहली 'वनडे रैंकिंग' में नंबर 2 पर कायम

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (00:10 IST)
दुबई। इस साल सुपरफॉर्म में खेल रहे विराट सोमवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं, जबकि रोहित शर्मा एक स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तथा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज की समाप्ति के बाद जारी वनडे रैंकिंग में भारतीय ओपनर शिखर धवन अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत पहली बार शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं।
 
25 वर्षीय जो रूट ने सीरीज में 274 रन बनाए  और 'मैन ऑफ द सीरीज' बने। रूट ने लंबी छलांग लगाते हुए बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया और करियर की सर्वश्रेष्ठ 776 अंकों की रेटिंग हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान से सीरीज 4-1 से जीती। 
 
एकदिवसीय बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स और गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण चोटी पर बने हुए हैं। (वार्ता)  

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख