दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली अपने प्रदर्शन से ज्यादा आउट होने के तरीके और खाने के विकल्प के लिए ज्यादा चर्चा में रहे। भोजनकाल के दौरान विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का बातचीत करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बीच एक व्यक्ति विराट कोहली को बताता है कि उनका खाना आ गया है। खाना देखकर विराट कोहली ताली बजाते हैं और फिर उस व्यक्ति से कहते हैं कि वह बस अभी आ रहे हैं। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जोमेटो ने विराट कोहली का यह वीडियो कोट ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा कि जब आपका रामा से छोले भटूरे का ऑर्डर आ जाए। दरअसल विराट कोहली दिल्ली के ही हैं और छोले भटूरे खाना उनको बेहद पसंद भी है। इस वीडियो के बाद ट्विटर पर छोले भटूरे भी ट्रैंड होने लग गया।
शुरुआती सत्र में विकेटों के पतझड़ के बाद विराट कोहली (84 गेंदों में 44 रन) और रविंद्र जडेजा (74 गेंदों पर 26 रन) ने लंच के बाद के सत्र में पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर भारतीय पारी को स्थिरता प्रदान की लेकिन मरफी और बाएं हाथ के स्पिनर कुहनेमैन ने दोनों को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
कोहली मैच में शानदार लय में दिख रहे थे और बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन उन्हे किस्मत का साथ नहीं मिला। अंपायर ने कुहनेमैन की गेंद पर उन्हें पगबाधा करार दिया। भारत के इस पूर्व कप्तान ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस (अंपायर के फैसले की समीक्षा) लिया लेकिन टेलीविजन रीप्ले में इस बात का कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला कि गेंद पहले पैड पर लगी या बल्ले से। आखिरकार मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रहा और कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।