सोशल मीडिया पर उठी कोहली को कप्तानी से हटाए जाने की मांग #RemoveCaptaincy कर रहा है ट्रेंड

Webdunia
गुरुवार, 24 जून 2021 (13:31 IST)
फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। फाइनल में मिली हार के साथ ही ट्विटर पर एक बार फिर से #RemoveCaptaincy का हैशटैग क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियों का एक अहम केंद्र बन गया है।

वैसे ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जब-जब टीम इंडिया किसी बड़े इवेंट में हार जाती है तो उसका सारा ठीकरा कप्तान के मत्थे मढ़ दिया जाता है। कोहली तो वैसे भी इस मामले में भारतीय जानते के सबसे खास कप्तान है।

बात किसी सीरीज के हारने की हो या आईसीसी इवेंट के नॉकआउट एक्शन की। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऐसा ही देखने को मिला। दुनियाभर के फैंस और विशेषतौर पर विराट कोहली के आलोचकों ने तो भारत के मुकाबला हारने से पहले ही कप्तान साहब को अपने निशाने पर ले लिया।

इन चुनिन्दा मीम्स और ट्वीटस के जरिए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट फैंस इस हार के बाद कितने निराश है। 

कुछ फैंस का अभी भी ऐसा मानना है कि विराट कोहली की जगह टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और लिमिटेड ओवर में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बना देना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख