Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वापसी से पहले कोहली के बड़े खुलासे, 1 महीने तक नहीं छुआ बल्ला, मानसिक तौर से टूट चुके थे (Video)

पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टी-20 मैच खेलेंगे विराट कोहली

हमें फॉलो करें वापसी से पहले कोहली के बड़े खुलासे, 1 महीने तक नहीं छुआ बल्ला, मानसिक तौर से टूट चुके थे (Video)
, शनिवार, 27 अगस्त 2022 (16:11 IST)
दुबई: लंबे समय तक खराब फॉर्म में रहने का प्रभाव विराट कोहली के मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा है और इस पूर्व भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि एशिया कप से पहले एक महीने के लंबे विश्राम के दौरान उन्होंने अपने बल्ले को छुआ तक नहीं।

कोहली ने लगभग तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है और इस खराब फॉर्म का असर उन पर पड़ा है। उन्होंने खुलासा किया कि अपनी मानसिक मजबूती दिखाने के प्रयास में कुछ अवसरों पर उन्होंने दिखावे का जोश दिखाया।

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ मुझे याद स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं कि मैं मानसिक रूप से कमजोर पड़ गया था।’’उन्होंने कहा,‘‘ पिछले 10 वर्षों में पहली बार मैंने एक महीने तक अपने बल्ले को छुआ तक नहीं। मुझे यह अहसास हुआ कि मैं कुछ अवसरों पर दिखावे का जोश दिखा रहा था।’’

कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद विश्राम ले लिया था तथा वह वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गए थे।
उन्होंने कहा,‘‘ मैं खुद को आश्वस्त कर रहा था तुम्हारे पास जोश और जज्बा है लेकिन मेरा शरीर रुकने के लिए कह रहा था। मेरा दिमाग मुझे विश्राम लेने के लिए कह रहा था।’’
webdunia

खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य वास्तविकता है और हाल में बेन स्टोक्स ने भी इसे स्वीकार किया था। कोहली ने चीजों को खुद पर हावी नहीं होने देने के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा अहसास होना सामान्य बात है लेकिन हम इस बारे में बात नहीं करते क्योंकि हम हिचकिचाते हैं। हम मानसिक रूप से कमजोर नहीं दिखना चाहते हैं। मेरा विश्वास करो, मजबूत होने के लिए झूठ बोलना कमजोर होने की तुलना में कहीं अधिक बुरा है।’’

कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में लगाया था। इंग्लैंड दौरे में पांच मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 20 रन रहा।

कोहली ने कहा, ‘‘मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जो मानसिक रूप से बहुत मजबूत है और मैं हूं भी। लेकिन हर किसी की एक सीमा होती है और आपको उस सीमा को पहचानने की जरूरत होती है, नहीं तो चीजें आपके खिलाफ जा सकती हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘ इस बार ने मुझे काफी कुछ सिखाया जिन्हें मैं सामने नहीं आने देना चाह रहा था। लेकिन जब वह सामने आए तो मैंने उन्हें आत्मसात किया।’’

कोहली अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त होने वाले मैच में वापसी करेंगे।उन्होंने कहा,‘‘‘ मैं किसी भी स्थिति में अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता हूं। और अगर इसका मतलब है कि जब मैं मैदान से बाहर निकलता हूं तो मेरी सांसें फूल जाती हैं तो ऐसा ही हो।’’

गौरतलब है कि विराट कोहली न केवल पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करेंगे बल्कि अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेंगे।इस कारण उनपर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस की निगाहें है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

89.08 मीटर दूर गिरा नीरज का भाला, किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Video)